×

लसिथ मलिंगा IPL 2020 से बाहर, पेसर जेम्स पैटिंसन को मिला मौका

लसिथ मलिंगा आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक 170 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 2, 2020 8:24 PM IST

IPL 2020 News Today: आईपीएल 2020 से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को बड़ा झटका देते हुए लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने इस सीजन में टीम का हिस्‍सा बनने से इनकार कर दिया है. फ्रेंचाइजी ने मलिंगा से आगे बढ़ते हुए उनके रिप्‍लेसमेंट की घोषणा भी कर दी है. ऑस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्‍स पैटिंसन (James Pattinson ) मुंबई टीम में मलिंगा की जगह लेंगे.

मुंबई इंडियंस द्वारा जारी प्रेस रिलीज में आकाश अंबानी ने जेम्‍स पैटिंसन (James Pattinson) का स्‍वागत किया. उन्‍होंने कहा, “जेम्‍स पैटिंसन हमारे तेज गेंदबाजी आक्रमण में काफी उपयोगी साबित होंगे.”

“मलिंगा एक महान खिलाड़ी हैं. वो टीम के एक मजबूत स्‍तंभ हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि हम मलिंगा काे इस सीजन में मिस करेंगे. हम समझते हैं कि मलिंगा को इस मुश्किल वक्‍त में अपने परिवार के साथ समय बिताने की जरूरत है.”

आकाश अंबानी ने कहा, “मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) एक परिवार की तरह हैं. हमारे लिए स्‍क्‍वाड का हिस्‍सा सभी सदस्‍य और उनकी सुरक्षा सबसे महत्‍वपूर्ण है. हम इस परिवार में जेम्‍स (James Pattinson) का स्‍वागत करते हैं.”

TRENDING NOW

बता दें कि लसिथ मलिंगा आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक 170 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. बीते साल फाइनल मैच के आखिरी ओवर में फंसा हुआ मैच निकालकर मलिंगा ने ही मुंबई इंडियंस को चौथी बार खिताब तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई थी.