जिम्बाब्वे को दी 3-0 से मात, डु प्लेसिस बोले- टीम के प्रदर्शन से हूं संतुष्ट
साउथ अफ्रीका ने इससे पहले वनडे सीरीज में श्रीलंका को भी मात दी थी।
श्रीलंका को उनके घर में वनडे सीरीज में मात देने के बाद साउथ अफ्रीका ने अब जिम्बाब्वे को भी 3-0 से उनके घर में मात दी। एबी डिविलियर्स के संन्यास लेने के बावजूद भी साउथ अफ्रीका की टीम पिछले कुछ समय में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप को देखते हुए ये साउथ अफ्रीका के लिए अच्छे संकेत हैं। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टीम के प्रदर्शन पर संतुष्टि जाहिर की।
फाफ डु प्लेसिस ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, “खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करता देख काफी अच्छा लगा। ये ऐसी चीज है जो हम सीरीज के दौरान अपने खिलाड़ियों को आगे भी दोहराते हुए देखना चाहेंगे। रीज़ा हेन्ड्रिक्स और हेनरिक क्लासेन ने शानदार प्रदर्शन किया।”
दूसरे वनडे मुकाबले में इमरान ताहिर (6/24) ने छह विकेट हाल अपने नाम किया। इस दौरान वो एक हैट्रिक लेने में भी सफल रहे। तीसरे मैच में ताहिर ने डेल स्टेन के साथ गेंदबाजी की शुरुआत की। डु प्लेसिस ने कहा, “लेग स्पिनर के हाथ में नई गेंद पकड़ाने का निर्णय हमने कुछ नई चीजें अपनाने की रणनीति के तहत लिया था। तीनों ही मैचों में गेंदबाजी काफी अच्छी रही। इमरान ने जिस तरह से गेंदबाजी की शुरुआत की उससे मैं काफी खुश हूं। उन्होंने हमारी गेंदबाजी को नए आयाम दिए हैं।”
फाफ डु प्लेसिस ने कहा, “इस सीरीज से हम बहुत कुछ सकारात्मक चीजें लेकर जा सकते हैं। स्टेन ने टीम में वापसी के साथ ही दो मैचों में पांच विकेट निकाले। साथ ही उन्होंने अर्धशतकीय पारी भी खेली। बाकी बड़ी टीमों के मुकाबले जिम्बाब्वे शायद इतनी चुनौती देने वाली टीम नहीं रही हो, लेकिन बाहर मैच खेलना हमारे लिए अच्छा है।” डु प्लेसिस का मानना है कि गेंदबाजी अटैक पर हमारे पास तीन तेज गेंदबाज हैं। डेल स्टेन, लूंगी एनगिडी और कगिसो रबाडा को खेलना इतना आसान नहीं है।