×

अर्जुन तेंदुलकर की शानदार गेंदबाजी, झटके पांच विकेट

अर्जुन ने वीनू मांकड ट्रॉफी अंडर19 में धारदार गेंदबाजी करते हुए 30 देकर पांच विकेट चटकाए और गुजरात की टीम को महज 142 रन पर समेट दिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Oct 06, 2018, 03:01 PM (IST)
Edited: Oct 06, 2018, 03:02 PM (IST)

भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने वीनू मांकड ट्रॉफी अंडर19 में शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट हासिल किया है। अर्जुन ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 30 देकर पांच विकेट चटकाए और गुजरात की टीम को महज 142 रन पर समेट दिया।

वीनू मांकड ट्रॉफी अंडर 19 वनडे लिमिटेड ओवर जोनल लीग के मुकाबले में मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए गुजरात के खिलाफ पांच विकेट हासिल कर टीम को छोटे स्कोर पर समेट दिया।

30 रन देकर अर्जुन ने लिए 5 विकेट

अर्जुन तेंदुलकर ने गुजरात के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में 8.2 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट निकाले। इस दौरान अर्जुन ने 30 रन खर्च किए और 1 ओवर मेडन भी डाले।

गुजरात का पहला और आखिरी विकेट अर्जुन के नाम

मुंबई की टीम के लिए बेहतरीन शुरुआत करते हुए अर्जुन तेंदुलकर ने वर्धमान दत्तेश शाह को शून्य पर आउट किया। गुजरात का आखिरी विकेट भी अर्जुन ने ही हासिल किया। ध्रुवांग पटेल को विकेट के पीछे कैच करा अर्जुन ने गुजरात की पारी को 142 रन पर समेट दिया।

श्रीलंका के खिलाफ शुरू किया इंटरनेशनल करियर

अर्जुन तेंदुलकर को इसी साल जुलाई में श्रीलंका के दौरे पर गई अंडर-19 टीम में जगह दी गई थी। यह दौरा अर्जुन के लिए कुछ खास नहीं रहा था।

TRENDING NOW

इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम को उन्होंने नेट प्रैक्टिस के दौरान गेंदबाजी की थी। अर्जुन को टीम के साथ गेंदबाजी करने का काफी फायदा हुआ है। यहां उन्होंने गेंदबाजी कोच भरत अरुण और कोच रवि शास्त्री के साथ काफी वक्त बिताया था।