अख्तर-अकरम को एक्टिंग करना पड़ा भारी, दर्शकों ने जमकर उड़ाया मजाक
अख्तर और अकरम एड की शूटिंग में एकसाथ नजर आए

क्रिकेट कि दुनिया में अपनी गेंदों से धमाल मचाने वाले शोएब अख्तर और वसीम अकरम आजकल एक्टिंग में अपना दमखम दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों ने एकसाथ एक ऐड की शूटिंग की, लेकिन दोनों की एक्टिंग दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और दर्शकों ने सोशल मीडिया में जमकर अपनी भड़ास निकाली। दरअसल, अख्तर और अकरम दोनों ही पाकिस्तानी टीवी चैनल के ऐड में एकसाथ नजर आए। दोनों ‘जियो खेलो पाकिस्तान’ गेम शो को होस्ट करेंगे और उसी के लिए ये प्रोमो शूट किया गया है। जब एड में पाकिस्तान के दो दिग्गज खिलाड़ी एकसाथ हों, तो उसमें लोग अपनी प्रतिक्रिया ना दें, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। ऐड कुछ ही पलों में वायरल हो गया और लोग तरह-तरह से अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बढ़ गया विराट कोहली का ‘सिर दर्द’ ?
लोगों की प्रतिक्रिया से साफ जाहिर हो रहा था कि ये ऐड उन्हें पसंद नहीं आया। एक दर्शक ने लिखा कि इन दोनों की परफॉर्मेंस 1999 विश्व कप से भी घटिया है। वहीं एक दर्शक ने लिखा कि अपने बचपन के हीरो को इस अवतार में देखना अच्छा अनुभव नहीं है। इसी तरह एड पर कई दर्शकों ने अपने सुझाव दिए हैं। आपको बता दें कि शोएब अख्तर और वसीम अकरम का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा था। अख्तर ने 46 टेस्ट मैचों में 178 विकेट झटके थे, तो वनडे में उन्होंने 163 मैचों में 247 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा अकरम ने 104 टेस्ट में 414 और 356 वनडे में 502 विकेट चटकाए थे।