×

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बढ़ गया विराट कोहली का 'सिर दर्द' ?

भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 4 जून से करनी है

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - May 31, 2017 1:02 PM IST

भारतीय टीम © Getty Images
भारतीय टीम © Getty Images

अक्सर बड़े टूर्नामेंट से पहले कप्तानों की ये रणनीति होती है कि वो फॉर्म में चल रहे ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह दें, लेकिन अगर टीम के सभी 15 खिलाड़ी फॉर्म में हों और सभी मैच विनर हों तो कप्तान की सिरदर्दी बढ़नी लाजमी है। कुछ ऐसा ही हो रहा है टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के साथ जो 1 जून से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भ्रम में पड़ गए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम ने अपने दोनों अभ्यास मैच जीत लिए, लेकिन इस जीत के बाद विराट कोहली की चिंता कम नहीं बल्कि और बढ़ गई है।

दरअसल, दोनों अभ्यास मैचों में उन खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया जिसका प्लेइंग इलेवन में स्थान पक्का नहीं था। इसके अलावा गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन ने भी कोहली के लिए काम और मुश्किल कर दिया है। हर स्थान के लिए 1 से ज्यादा विकल्प कोहली के लिए मुसीबत बन गए हैं। आइए जानते हैं किन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम इंडिया में जगह और किसे रहना पड़ सकता है बाहर। ये भी पढ़ें: दिनेश कार्तिक ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, लगाया ’15 मीटर का चौका’?

कोहली के लिए ओपनिंग बनी परेशानी: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में 3 सलामी बल्लेबाजों को जगह दी गई है। शिखर धवन को छोड़कर रहाणे और रोहित की हालिया फॉर्म अच्छी नहीं है और ऐसे में कोहली पहले मैच में किस खिलाड़ी को मौका देते हैं ये एक बड़ा सवाल है। रोहित की बात करें तो आईपीएल के आखिरी 5 मैचों में उन्होंने (5, 27, 1, 26, 24) रन बनाए, तो वहीं बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में वो सिर्फ 1 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। इसके अलावा रहाणे ने आईपीएल के आखिरी 5 मैचों में (22, 0, 34, 56, 44) रन बनाए थे और दोनों अभ्यास मैचों में उन्होंने (7, 11) का ही स्कोर किया। साफ है दोनों बल्लेबाज फिलहाल अच्छी फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं और ऐसे में धवन का जोड़ीदार कौन बनेगा कहना मुश्किल है।

निचले मध्यक्रम की मुसीबत: मध्यक्रम में विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह की जगह तो पक्की नजर आ रही है, लेकिन निचले मध्यक्रम में कौन खेलेगा ये साफ नहीं है। खासकर तब जब दूसरे अभ्यास मैच में दिनेश कार्तिक ने धमाकेदार पारी खेल डाली। निचले मध्यक्रम के लिए केदार जाधव, दिनेश कार्तिक के रूप में 2 दावेदार नजर आ रहे हैं। जाधव ने आईपीएल के आखिरी 5 मैचों में (7, 28, 6, 8, 12) रन बनाए, तो वहीं बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैचों में उन्होंने 31 रनों की पारी खेली। इस दौरान कार्तिक का प्रदर्शन आईपीएल में शानदार रहा और उन्होंने आखिरी 5 मैचों में (29, 65, 35, 40, 0) रन बनाए, तो वहीं पहले अभ्यास मैच में उन्होंने (0) तो दूसरे में उन्होंने (94) रन ठोक डाले। ऐसे में कोहली के लिए इन दोनों में से एक को चुनना काफी मुश्किल होगा। ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ दबाव में होंगे विराट कोहली?

ऑलराउंडर की जंग: भारतीय टीम में इस समय अश्विन को मिलाकर कुल 3 ऑलराउंडर हैं। अश्विन की जगह टीम में पक्की है, लेकिन पांड्या और जडेजा के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है। कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ पांड्या और जडेजा दोनों को बल्लेबाजी का मौका दिया था और दोनों ही खिलाड़ियों ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। आईपीएल के आखिरी 5 मैचों में हार्दिक ने (30, 1, 14, 10) रन बनाए तो वहीं उन्होंने गेंदबाजी में (0, 2, 0, 0) विकेट लिए। जडेजा के लिए आईपीएल अच्छा नहीं रहा था और उन्होंने आखिरी 5 मैचों में (19, 18, 7, 13, 20) रन बनाए थे और गेंदबाजी में उन्होंने (0, 1, 0, 0, 0) विकेट झटके थे। इसके अलावा पहले भ्यास मैचों में जडेजा ने 2 विकेट झटके, तो दूसरे मैच में उन्होंने 32 रनों की पारी खेली थी।

तेज गेंदबाजी का संकट?: कोहली के लिए तेज गेंदबाजी भी मुसीबत बनी हुई है। भारतीय टीम के चारों ही तेज गेंदबाजों ने पहले दोनों अभ्यास मैचों में शानदार गेंदबाजी की है। दोनों मैचों में सभी तेज गेंदबाजों के व्यक्तिगत प्रदर्शन पर नजर डालें तो, भुवनेश्वर ने दोनों मुकाबलों में 3-3 विकेट झटके और 6 विकेट लेकर वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। दूसरे नंबर पर मोहम्मद शमी-उमेश यादव को 4-4 विकेट मिले। वहीं जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को 1-1 विकेट हासिल हुआ। ऐसे में कोहली 3 गेंदबाजों के रूप में किन्हें टीम में चुनते हैं, ये देखना वाकई दिलचस्प होगा।

TRENDING NOW

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, एस एस धोनी, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह