×

पाकिस्तान के खिलाफ दबाव में होंगे विराट कोहली?

भारत और पाकिस्तान के बीच 4 जून को खेला जाएगा मुकाबला

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Updated on - May 31, 2017 10:26 AM IST

विराट कोहली © IANS
विराट कोहली © IANS

1 जून से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में 4 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले दोनों देशों की तरफ से बयानबाजी का दौर जारी है। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वकार यूनिस ने कहा है कि भारत के कप्तान विराट कोहली मुकाबले पर कुछ भी कहें, लेकिन उनपर दबाव जरूर होगा। यूनिस ने कहा, ”जब भी दोनों टीमें आमने-सामने होंतीं हैं, दोनों देशों के खिलाड़ियों पर दबाव तो जरूर होता है। दोनों देशों के बीच मुकाबला 3-4 साल में एक बार होता है और ऐसे में दबाव होना लाजमी है।” ये भी पढ़ें: सचिन की फिल्म का विलेन आया सामने, कहानी को बताया झूठा

TRENDING NOW

यूनिस ने आगे कहा, ”कोहली मीडिया में कुछ भी कहें, लेकिन हकीकत यही है कि इस मैच को लेकर वो दबाव में होंगे।” यूनिस ने पुराने मैचों को याद करते हुए कहा, ”जब मैं भारत के खिलाफ मुकाबला खेलता था, तो मैं हमेशा दबाव महसूस करता था। कई बार तो मैच से पहली रात मुझे नींद भी नहीं आती थी। भारत के खिलाफ होने वाला मैच आपको हीरो बना सकता है, लेकिन इससे पहले आपको हर चुनौती से पार पाना होता है। ऐसे में इस बात को कोहली नकार नहीं सकते कि उनपर दबाव नहीं होगा।” आपको बता दें कि हाल ही में कोहली ने कहा था कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मुकाबला भी दूसरे मैचों की ही तरह है और हमारे ऊपर मैच को लेकर कोई दबाव नहीं है। दोनों देशों को 4 जून को एक दूसरे से भिड़ना है।