भारतीय क्रिकेटरों ने भी मनाया करवा चौथ का त्यौहार, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
रोहित शर्मा, उमेश यादव समेत कई खिलाड़ियों ने मनाया करवा चौथ

8 अक्टूबर को पूरा देश करवा चौथ के रंग में रंगा था। देशभर में इस त्यौहार को धूम-धाम से मनाया गया। जब पूरा देश इस त्यौहार मनाने में लगा था तो ऐसे में हमारे क्रिकेटर कहां पीछे रहने वाले थे। क्रिकेटरों ने भी इस त्यौहार को खूब मनाया और सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर की। उमेश यादव, रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और आकाश चोपड़ा ने इस त्यौहार को मनाया और सोशल मीडिया पर खास संदेश भी दिया। हालांकि इस त्यौहार को मनाने पर हरभजन की सोशल मीडिया पर कई यूजर्स के साथ बहस भी हुई। ये भी पढ़ें: शहीदों के शवों की ऐसी हालत देख छलक उठा गौतम का ‘गंभीर’ दर्द
रोहित ने अपनी पत्नी रितिका शर्मा के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की और लिखा, ”रितिका की तरफ से करवा चौथ। उम्मीद है कि आज चांद जल्दी निकलेगा।” वहीं उमेश यादव ने भी अपनी पत्नी के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”अपनी प्यारी पत्नी के साथ चांद का इंतजार।” करवा चौथ के मौके पर वीरेंद्र सहवाग ने अपनी पत्नी आरती सहवाग का ट्वीट रिट्वीट किया। आरती ने अपने ट्वीट में लिखा, ”चांद निकलने का बेसब्री से इंतजार। अपनी जिंदगी के लिए ये व्रत रखकर फक्र महसूस हो रहा है। इस दिन का मुझे हमेशा से इंतजार रहता है।”
हरभजन ने भी ट्विटर पर पत्नी गीता बसरा की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”करवा चौथ की बधाइयां। अब खाओ, पियो, मौज करो। मुझे पूरा यकीन है कि आपको बहुत भूख लगी होगी।” हालांकि इसके बाद हरभजन को ट्विटर पर कई लोग ये सलाह देने लगे कि पंजाबियों में इस त्यौहार को मनाने की परंपरा नहीं है। हालांकि हरभजन ने हर यूजर को मुंहतोड़ जवाब दिया और सबकी बोलती बंद कर दी। हरभजन के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर और अब कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी ट्वीट करते हुए अपनी पत्नी की फोटो शेयर की और लिखा, ”जो भी करवा चौथ का त्यौहार मना रहे हैं उन्हें बधाइयां।”