×

शहीदों के शवों की ऐसी हालत देख छलक उठा गौतम का 'गंभीर' दर्द

गौतम गंभीर ने ट्वीट कर शहीदों के शवों के साथ इस बर्ताव को शर्मनाक करार दिया

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - October 9, 2017 10:06 AM IST

गौतम गंभीर © Getty Images
गौतम गंभीर © Getty Images

अकसर सामाजिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखने वाले भारत के बेहतरीन बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। दरअसल, हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के तवांग में हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था और इस हादसे में 7 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद शहीद जवानों के शवों को पॉलिबैग और पेपर्स में रखा गया। ये भी पढ़ें: 140 साल बाद इस बड़े रिकॉर्ड को बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने यासिर शाह


बस फिर क्या था, जवानों के शवों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगीं और इसी पर गंभीर ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया। गंभीर ने इस हरकत को शर्मनाक करार दिया। गंभीर ने ट्विटर अकाउंट कर फोटो डालते हुए लिखा, ”आईएफ के शहीदों के शव…शर्मनाक! माफ करना ऐ दोस्त, जिस कपड़े से तुम्हारा कफन सिलना था वो अभी किसी का बंद गला सिलने का काम आ रहा है।”

आपको बता दें कि शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश में वायुसेना का एमआई 17 वी5 हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया था। इस हादसे में 7 जवान शहीद हो गए थे। सेना के ही एक पूर्व लेफ्टिनेंट जनलर ने शहीदों के शवों की ये फोटो सोशल मीडिया पर ट्वीट की जिसके बाद ये तेजी से वायरल हो रही है। जवानों के शवों की इस तस्वीर को देखने के बाद देशभर में हड़कंप मचा हुआ है और लोगों में गुस्से का माहौल है। गंभीर ने भी इस घटना को शर्मनाक करार देते हुए अपने गुस्से को जाहिर किया है।

TRENDING NOW

ये कोई पहला मौका नहीं है जब गंभीर ने ऐसी घटना पर सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया है। बल्कि गंभील समय-समय पर कई सामाजिक मुद्दों पर अपनी दो टूक राय रखने के लिए जाने जाते हैं। फिलहाल गंभीर भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और वो दिल्ली की तरफ से रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं। गंभीर ने रणजी ट्रॉफी में शानदार शतक लगाकर अपने फॉर्म में होने के संकेत दिए हैं। गंभीर ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच नवंबर, 2016 में कीवी टीम के खिलाफ खेला था।