×

NZ VS PAK: पाकिस्तान की हार का सिलसिला जारी, न्यूजीलैंड ने दूसरे टी-20 मैच में 21 रन से हराया

NZ vs Pak 2nd T20i: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 195 रन का लक्ष्य रखा था, पाकिस्तान की टीम 19.3 ओवर में 173 रन पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jan 14, 2024, 03:43 PM (IST)
Edited: Jan 14, 2024, 03:43 PM (IST)

हेमिल्टन. पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हार का सिलसिला जारी है. नए कप्तान शाहीन शाह अफरीदी के नेतृत्व में भी पाकिस्तान की किस्मत नहीं बदली है. फिन एलन की विस्फोटक पारी के बाद एडम मिल्ने की घातक गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने रविवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच (NZ VS PAK 2nd T20i) में पाकिस्तान को 21 रन से हरा दिया. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 195 रन का लक्ष्य रखा था, पाकिस्तान की टीम 19.3 ओवर में 173 रन पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. फिन एलन को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. सीरीज का तीसरा मैच 17 जनवरी को खेला जाएगा.

फिन एलन ने खेली विस्फोटक पारी

पाकिस्तान के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया.न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर फिन एलन के 41 गेंद में 74 रन (सात चौके, पांच छक्के) की मदद से 20 ओवर में आठ विकेट पर 194 रन बनाए. कप्तान केन विलियमसन 26 रन (15 गेंद) रिटायर्ड हर्ट हुए, वहीं मिचेल सेंटनर ने 13 गेंद में 25 रन की पारी खेली. डेवॉन कॉनवे ने 20 रन, डेरेल मिचेल ने 17 और ग्लेन फिलिप्स ने 13 रन का योगदान दिया. पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने तीन विकेट लिए, वहीं अब्बास अफरीदी को दो सफलता मिली.

बाबर आजम ने जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक, मगर टीम को मिली हार

बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा. बाबर आजम ने 43 गेंद में 66 रन (सात चौके और दो छक्के) की पारी खेली, मगर इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा.

एडम मिल्ने ने बरपाया कहर

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने की घातक गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान की टीम 173 रन पर सिमट गई. फखर जमान (50 रन) ने भी अर्धशतक जमाया. बाबर और फखर के अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. शाहीन अफरीदी ने 13 गेंद में 22 रन बनाए. पाकिस्तान के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके.

TRENDING NOW

न्यूजीलैंड की तरफ से एडम मिल्ने ने चार ओवर में 33 रन देकर चार विकेट चटकाए. टिम साउदी, बेन सीयर्स और ईश सोढ़ी को दो-दो सफलता मिली.