×

Wimbledon 2025: पहले पहुंचे विराट-अनुष्का, फिर अवनीत कौर ने आकर लगा दिया तड़का, जानिए पूरा माजरा

विंबलडन 2025 के दौरान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा नजर आए. ठीक इस वक्त सोशल मीडिया पर स्टर अवनीत कौर भी वहां पहुंची थी.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Jul 09, 2025, 08:38 PM (IST)
Edited: Jul 09, 2025, 08:39 PM (IST)

Virat-Anushka and Avneet Kaur: भारतीय टीम के स्टार दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास के बाद फिलहाल लंदन में परिवार के साथ रह रहे हैं. कोहली हाल ही में क्रिकेट को छोड़ टेनिस देखने पहुंचे.

विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ हाल ही में विंबलडन देखने पहुंचे थे. कोहली पहले भी विंबलडन देखने गए हैं हालांकि इस बार कुछ ऐसा हुआ जो काफी चर्चा का विषय बन गया है.

अवनीत कौर भी पहुंची विंबलडन

दरअसल, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के जाने के बाद विंबलडन के दौरान सोशल मीडिया स्टार और बॉलीवुड अभिनेत्री अवनीत कौर भी विंबलडन में देखने पहुंची थी. अवनीत कौर ने यहां पहुंचने की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की जो तेजी से वायरल हो गई. जिस दिन विराट कोहली और अनुष्का शर्मा यहां पहुंचे ठीक उसी दिन अवनीत कौर को वहां देखकर फैंस ने जमकर बवाल मचा दिया.

इसका कारण विराट कोहली और अवनीत कौर के बीच कुछ दिन पहले मचा बवाल है. दरअसल, कुछ समय पहले विराट कोहली के ऑफिशियल इंस्टाग्रामअकाउंट से अवनीत कौर के फैन पेज पर अपलोड की गई फोटो लाइक हई थी. जिसके बाद इसकी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हुई थी. यह माजरा इतना बढ़ गया था कि विराट कोहली को सफाई देनी पड़ी थी. कोहली ने कहा था कि सोशल मीडिया के एल्गोरिदम की वजह से यह हुआ उन्होंने जानबूझकर फोटो लाइक नहीं की है.

TRENDING NOW

क्या संयोग से अवनीत पहुंची लंदन

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इसे सिर्फ एक संयोग बता रहे हैं कि विराट कोहली और अवनीत एक ही दिन विंबलडन देखने पहुंचे. हालांकि कई यूजर्स का यह भी कहना है कि अपने फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने के लिए अवनीत ठीक उसी दिन विंबलडन देखने पहुंची जिस दिन विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी कोर्ट पर नजर आए. हालांकि अवनीत ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें विराट कोहली को लेकर कोई जिक्र नहीं किया है.