जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में लौटेंगे कप्तान फाफ डु प्लेसिस
चोटिल डु प्लेसिस की जगह जेपी ड्युमिनि वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी कर रहे थे।
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में वापसी करेंगे। डु प्लेसिस अब पूरी तरह फिट हैं और शनिवार को होने वाले मैच में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करेंगे। तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैच जीतकर मेजबान टीम 2-0 से आगे चल रही है।
डु प्लेसिस की गैरमौजूदगी में जीन पॉल ड्युमिनी ने पहले दो वनडे मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी की थी। दक्षिण अफ्रीका ने पहले वनडे मैच में 5 विकेट से शानदार जीत हासिल की। वहीं दूसरे वनडे मैच में मेजबान टीम को 120 रनों से जीत मिली।
गौरतलब है कि जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने लंबे समय बाद वनडे क्रिकेट में वापसी की। स्टेन ने इस मैच में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए स्टेन ने 60 रनों की एकतरफा पारी खेली। साथ ही 6 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट भी झटके।