×

मुझे एक अर्धशतक बनाने में 14 साल लग गए डेल स्टेन

पहली बार वनडे में अर्धशतक बनाकर पर उन्होंने कहा -मुझे एक अर्धशतक बनाने में 14 साल लग गए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 4, 2018 12:25 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर आई जिम्बाब्वे की टीम के खिलाफ तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने दो साल बाद वनडे में वापसी की। स्टेन ने अपनी वापसी को यादगार बनाते हुए वनडे में पहली हाफ सेंचुरी बनाई। इस एक पारी के दम पर ही मेजबान टीम उलटफेर का शिकार होने से बच गई।

डेल स्टेन ने साल 2016 में अखिरी वनडे मैच खेला था। जिम्बाब्वे के खिलाफ स्टेन ने 85 गेंद पर 60 रन की बेशकीमती पारी खेल टीम को 198 रन के स्कोर तक पहुंचाया। इस पारी में उन्होंने आदिले फेहुलकवायो के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 75 रन की अहम साझेदारी निभाई।

मेजबान टीम ने 198 रन का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम इमरान ताहिर की गेंदबाजी के आगे महज 78 रन पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका ने मुकाबला 120 रन से जीतने के साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली।

इस पारी के बाद स्टेन ने मजाक करते हुए कहा, ”अर्धशतक बनाने वाला मैं नहीं था। मैं अपने लंच पर बातें कर रहा था और मेरी बल्लेबाजी आ गई। बल्लेबाजी की बदौलत मैन ऑफ द प्लेयर बनने वाकई शानदार है।”

TRENDING NOW

पहली बार वनडे में अर्धशतक बनाकर पर उन्होंने कहा ”जब मैंने करियर शुरू किया तब मजाक में कहता था मैं थोड़ी बहुत बल्लेबाजी कर सकता हूं। मुझे एक अर्धशतक बनाने में 14 साल लग गए। शायद इसलिए की हमारे पास एक मजबूत बल्लेबाजी क्रम था।”