×

बांग्लादेश का अब ये खिलाड़ी हुआ कोरोना संक्रमित

5 वनडे इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं स्पिनर मुशर्रफ हुसैन

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Aug 10, 2020, 04:20 PM (IST)
Edited: Aug 10, 2020, 04:20 PM (IST)

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज मुशर्रफ हुसैन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बांग्लादेश की ओर से 5 वनडे इंटरनेशनल मैच खेल चुके मुशर्रफ हुसैन को पिछले साल ब्रेन ट्यूमर होने का भी पता चला था। रविवार को कोविड-19 परीक्षण का नतीजा आने के बाद हुसैन अपने घर में ही पृथकवास से गुजर रहे हैं।

IPL 2020 : रोहित शर्मा और सुरेश रैना में होगी आगे निकलने की होड़, जानिए पूरी डिटेल

‘द डेली स्टार’ने हुसैन के हवाले से कहा, ‘मेरे पिता इससे पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे और उन्हें सीएमएच अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था।’उन्होंने कहा, ‘बाद में मैंने भी कुछ लक्षणों का अनुभव किया और कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया। मैं अब तक ठीक हूं और घर में पृथकवास से गुजर रहा हूं।’

हेडन की नजर में शोएब अख्‍तर हैं बी-ग्रेड एक्‍टर, ‘मुझे स्‍लेज करने के चक्‍कर में खुद ही…’

हुसैन ने कहा, ‘मेरी पत्नी और बच्चे हालांकि नेगेटिव पाए गए हैं।’ हुसैन को उम्मीद है कि वह इस बीमारी से उबरने के बाद इस साल घरेलू सर्किट में वापसी करेंगे। इससे पहले पूर्व कप्तान मशरेफ मुर्तजा और दो अन्य बांग्लादेशी क्रिकेटर नजमुल इस्लाम और नफीस इकबाल जून में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे।

TRENDING NOW

पिछले हफ्ते बांग्लादेश फुटबॉल टीम के 18 खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए थे।