ENG vs IND: पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे ने क्यों की शार्दुल ठाकुर की वकालत, वजह शुभमन गिल को पसंद आएगी

ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय टीम इंग्लैंड को दूसरी पारी में ऑल आउट नहीं कर पाई थी. और इसकी वजह से उसे मैच में हार का सामना करना पड़ा था. शार्दुल ठाकुर उस मेच में कुछ खास नहीं कर पाए थे. लेकिन अजिंक्य रहाणे ने टीम में बनाए रखने की वकालत की है.

By Bharat Malhotra Last Updated on - July 2, 2025 8:23 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार, 2 जुलाई से एजबेस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपना भारतीय गेंदबाजी आक्रमण चुना है. इसमें उन्होंने ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को चुना है.

अपने यूट्यूब चैनल पर रहाणे ने कहा कि अगर जसप्रीत बुमराह नहीं खेलते हैं तो वह अर्शदीप सिंह को डेब्यू करते हुए देखना चाहेंगे. बुमराह के बारे में कहा जा रहा है कि वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते वह दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं. रहाणे ने इसके साथ ही परिस्थितियों को देखते हुए कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को प्रसिद्ध कृष्णा की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की वकालत की है. उन्होंने शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में रखने की वकालत की है. रहाणे का मानना है कि ठाकुर में विकेट लेने की काबिलियत है.

Powered By 

शार्दुल ठाकुर के सही इस्तेमाल नहीं करने को लेकर शुभमन गिल की पहले टेस्ट में आलोचना भी हुई थी. इस मीडियम पेसर ने पहली पारी में कोई विकेट नहीं लिया था. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने दो विकेट हासिल किए थे.

उन्होंने कहा, ‘मैं टीम में बहुत ज्यादा बदलाव होते नहीं देख रहा हूं. मुझे लगता है कि अगर जसप्रीत बुमराह नहीं खेलते हैं तो अर्शदीप सिंह को जगह मिल सकती है. अगर पिच पर थोड़ी सी घास है तो आप प्रसिद्ध कृष्णा के साथ ही मैदान पर उतर सकते हैं. और अगर पिच सूखी है और मौसम भी गर्म हो तो मैं कुलदीप यादव को चुनूंगा. और रविंद्र जडेजा दूसरे स्पिनर होंगे. अगर बुमराह नहीं खेलते हैं तो अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर तेज गेंदबाजी की कमान संभाल सकते हैं.’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं शार्दुल ठाकुर को इस मैच में खेलते हुए देखना चाहता हूं क्योंकि वह आपका वह गेंदबाज है जो विकेट लेकर देगा. तो ये तीन पेसर्स और दो स्पिनर्स. अगर पिच पर अच्छा बाउंस और मूवमेंट हो तो प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दें. वह सीमिंग विकेट पर आपके लिए सही रहेंगे.’