Sunil Gavaskar on Pahalgam Attack: अगले 78 हजार साल भी... पूर्व क्रिकेटर ने पाकिस्तान को खूब सुनाया
Pahalgam Terror Attack: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी मंगलवार 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की घोर निंदा की है. इस आतंकी हमने में 26 लोगों की जान गई. मरने वालों में ज्यादातर पर्यटक थे. गावस्कर ने गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच से पहले इस हमले की भर्त्सना करते हुए मारे गए लोगों के परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की. गावस्कर ने आतंकवादियों और उनके हमदर्दों से पूछा कि आखिर इस तरह के हमले करने से उन्हेें अभी तक क्या हासिल हुआ है. आईपीएल में कॉमेंट्री कर रहे गावस्कर ने खुलकर आतंकियों, उनके हमदर्दों और रहनुमाओं को खूब सुनाया.
बेंगलुरु: भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त की. गावस्कर ने इसके अपराधियों और उनके समर्थकों को भी आड़े हाथों लिया. इस पूर्व क्रिकेटर ने गुरुवार को लाइव टीवी पर पूछा कि इस तरह की हिंसक घटनाओं से उन्हें क्या हासिल हुआ है.
आतंकवादियों ने मंगलवार को पहलगाम में 26 लोगों की हत्या कर दी. मरने वालों में ज्यादातर वे लोग थे जो कश्मीर घूमने गए थे. साल 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद यह घाटी में सबसे घातक हमला था.
गावस्कर ने गुरुवार को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल मैच की शुरुआत से पहले ‘स्टार स्पोर्ट्स’ पर कहा, ‘मैं उन सभी परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. इसने हम सभी भारतीयों को प्रभावित किया है.’
उन्होंने कहा, ‘मैं सभी अपराधियों, और उन सभी लोगों से जिन्होंने उनका (आतंकवादियों का) समर्थन किया, उनके मालिकों से एक सवाल पूछना चाहता हूं कि इस सारी लड़ाई से क्या हासिल हुआ? ’
उन्होंने कहा, ‘पिछले 78 वर्षों से एक मिलीमीटर जमीन भी हाथों में नहीं गई है, है न? तो अगले 78,000 वर्षों तक भी कुछ भी नहीं बदलने वाला है. तो क्यों न हम शांति से रहें, और अपने देश को मजबूत बनाएं? इसलिए मेरी यही अपील है.’
बुधवार को बीसीसीआई ने ‘भयावह और कायरतापूर्ण’ हमले की निंदा करने के लिए एक बयान जारी किया.