This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
क्रिकेट जगत में शोक की लहर, नहीं रहे दिग्गज फिरकी गेंदबाज दिलीप दोषी
क्रिकेट जगत के लिए बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. भारत के पूर्व दिग्गज फिरकी गेंदबाज दिलीप दोषी का 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है.
Written by Saurav Kumar
Published: Jun 24, 2025, 12:30 AM (IST)
Edited: Jun 24, 2025, 12:30 AM (IST)

Dilip Doshi Passes Away: क्रिकेट जगत से एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच एक और बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. भारत के पूर्व दिग्गज फिरकी गेंदबाज दिलीप दोषी का निधन हो गया है.
दिलीप दोषी का निधन लंदन में हुआ. वह 77 वर्ष के थे. दिलीप लंबे समय से लंदन में ही रह रहे थे. वह भारत के सबसे कामयाब खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. खासतौर पर लिस्ट ए क्रिकेट में दिलीप का रिकॉर्ड शानदार रहा. उनका निधन होना क्रिकेट समेत पूरे खेल जगत के लिए बड़ी क्षति है.
दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिलीप दोषी की मृत्यु का कारण दिल का दौरा पड़ना रहा. दिलीप दोषी 1882-83 के समय भारत के सबसे अहम फिरकी गेंदबाजों में से एक माने जाते थे. सुनील गावस्कर, कपिल देव से दोषी की काफी नजदीकी थी. दोनों के साथ दिलीप ने अपने करियर में कई मुकाबले खेले थे. उन्होंने भारत के लिए वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में अपना प्रतिनिधित्व किया था. उनके निधन के बाद अब भारत और इंग्लैंड की टीमें लीड्स टेस्ट के पांचवें दिन ब्लैक आर्मबैंड के साथ उतर सकती है.
The BCCI mourns the sad demise of former India spinner, Dilip Doshi, who has unfortunately passed away in London.
May his soul rest in peace 🙏 pic.twitter.com/odvkxV2s9a— BCCI (@BCCI) June 23, 2025TRENDING NOW
शानदार रहा था दिलीप का करियर
दिलीप दोषी का क्रिकेट करियर शानदार रहा था. उन्होंने भारत के लिए 33 टेस्ट मैच और 15 वनडे मैच खेले थे. टेस्ट में दोषी ने 114 विकेट और वनडे में 22 विकेट लिए झटके थे. दिलीप ने फर्स्ट क्लास करियर में बल्लेबाजों का काफी परेशान किया था. उन्होंने फर्स्ट क्लास करियर में 238 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 898 बल्लेबाजों का शिकार किया था.