रिकॉर्ड तोड़ पारी खेलने वाले शुभमन गिल ने कहा, गौतम गंभीर ने दी थी काम की सलाह

नई दिल्ली: भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि बल्लेबाजी के दौरान उन्हें कोच गौतम गंभीर से क्या सलाह मिली थी. गिल ने 269 रन बनाकर कई कीर्तिमान बनाए. एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन गिल की धमाकेदार पारी की मदद से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में अपनी…

By Bharat Malhotra Last Updated on - July 4, 2025 11:08 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि बल्लेबाजी के दौरान उन्हें कोच गौतम गंभीर से क्या सलाह मिली थी. गिल ने 269 रन बनाकर कई कीर्तिमान बनाए. एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन गिल की धमाकेदार पारी की मदद से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी में 587 रन बनाए.

गिल ने याद किया कि पारी की शुरुआत में वह थोड़ा संघर्ष कर रहे थे और उन्हें नियमित बाउंड्री नहीं मिल रही थी. भारतीय कप्तान, ने आधिकारिक प्रसारणकर्ता के साथ बातचीत में कहा कि उन्होंने गंभीर से बात की और उन्हें बताया कि गेंद लगातार फील्डर्स के हाथों में जा रही है. गिल ने बताया कि गंभीर ने उन्हें सलाह दी कि बस विकेट पर टिके रहो रन आ जाएंगे.

Powered By 

गिल ने कहा, ‘जब मैं पहले दिन बल्लेबाजी के उतरा,लंच ब्रेक करीब था, मैंने अपनी लय हासिल करने की कोशिश की. मैं 35-40 के करीब था और मैंने 100 बॉल खेली थीं. मैं ड्रेसिंग रूम में गया और मैंने GG भाई (गौतम गंभीर) से बात की. मैंने उनसे कहा कि मैं बाउंड्री हासिल नहीं कर पा रहा हूं. शॉट सीधा फील्डर्स के हाथों में जा रहे हैं. उन्होंने मुझे कहा कि बस मैदान पर खड़े रहो.’

इस सीरीज में शुभमन गिल की तकनीक की काफी काम किया है. और इसका असर नजर भी आ रहा है. गिल ने माना कि उन्होंने आईपीएल के बाद अपनी तकनीक पर काम किया. गिल ने कहा, ‘आईपीएल के बाद, मैंने अपनी तकनीक पर काम किया. मैंने अपनी शुरुआती मूवमेंट और स्टांस पर काम किया. मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था लेकिन 30-40 रन बनाकर आउट हो रहा था. तो, मैं अपनी बल्लेबाजी का आनंद उठाना चाहता था. मैं बहुत ज्यादा ध्यान केंद्रित कर रहा था. तो मैं इसका पूरा फायदा उठाना चाहता था. मैंने आईपीएल से ही खुद पर काम करना शुरू कर दिया था.’

भारतीय कप्तान ने माना कि टी20 से टेस्ट में आना मुश्किल काम था. उन्हें अपनी मानसिकता पर काम करने की जरूरत थी और उन्होंने 2025 के सीजन में इसकी तैयारी शुरू कर दी थी.

गिल ने कहा, ‘टी20 से सबसे लंबे फॉर्मेट में शिफ्ट होना मुश्किल है आपको अपनी मानसिकता पर काम करना होता है. टी20 में शुरुआत से ही आक्रमण करना होता है. तो, मैंने आईपीएल के दौरान ही रेड बॉल से ही प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया था.’