आईपीएल 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स को पहला खिताब जिताएंगे गौतम गंभीर!
दिल्ली डेयरडेविल्स के सीईओ हेमंत दुआ चाहते हैं गंभीर दिल्ली के लिए आईपीएल खिताब जीतकर अपना अधूरा काम पूरा करें।
दिल्ली डेयरडेविल्स के सीईओ हेमंत दुआ का मानना है कि गौतम गंभीर जहां से ताल्लुक रखते हैं वहां उनकी वापसी हुई है। वह चाहते हैं कि वह इस फ्रेंचाइजी के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीतकर अपना अधूरा काम पूरा करें। गंभीर 2008-10 तक डेयरडेविल्स के लिए खेले थे। कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ सात साल बिताने के बाद गंभीर अब आईपीएल 11 में दिल्ली की टीम की अगुवाई करेंगे। केकेआर ने गंभीर की कप्तानी में दो खिताब जीते थे।
दुआ ने पीटीआई से कहा, ‘‘हम गौतम को वापस लेना चाहते थे क्योंकि फ्रेंचाइजी के साथ उनका काम अधूरा है। पिछले आईपीएल में वह डेविड वार्नर के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। इससे भी बढ़कर वह अच्छे कप्तान हैं।’’ दुआ को खुशी है कि मुख्य कोच रिकी पॉन्टिंग और गंभीर की सोच एक जैसी है।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/icc-under-19-world-cup-2018-india-beat-pakistan-by-203-runs-to-enter-the-final-682107″][/link-to-post]
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने निजी तौर पर ये सुनिश्चित किया कि पॉन्टिंग और गंभीर एक दूसरे से बात करें और बताएं कि उनके दिमाग में क्या है। मुझे खुशी है कि टीम के मामले में उनकी एक जैसी राय है। उन्होंने आगे की योजनाओं को लेकर लंबी बातचीत की।’’ दुआ ने माना कि केकेआर ने जब गंभीर के लिए राइट टू मैच कार्ड इस्तेमाल नहीं किया तो उन्हें टीम से जोड़ना मुश्किल नहीं था।
उन्होंने कहा, ‘‘भारत से तीन संभावित कप्तान थे रविचंद्रन अश्विन, अंजिक्य रहाणे और गौतम गंभीर। पांच फ्रेंचाइजी के पास कप्तान थे और ऐसे में हमारे पास कुछ ही विकल्प थे। जब किंग्स इलेवन ने अश्विन को लिया तो फिर ये तय हो गया कि हमें गौतम को लेना है। ’’