विराट कोहली से जलते हैं गौतम गंभीर- पाकिस्तानी क्रिकेटर का अजीब दावा
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का दावा है कि विराट कोहली की कामयाबी से गौतम गंभीर को जलन होती है. उन्होंने कहा कि कोहली एक सुपर स्टार हैं और गंभीर ने किया वह सही नहीं है.
‘गौतम गंभीर विराट कोहली से जलते हैं…’ यह कहना है पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अहमद शहजाद का. शहजाद कोहली के फैन हैं और उनकी इस बात ने नया विवाद शुरू कर दिया है. शहजाद का कहना है कि गंभीर ने आईपीएल में जो किया वह उनकी ईर्ष्या का ही प्रमाण है. विराट कोहली और गौतम गंभीर के रिश्ते अच्छे तो नहीं कहे जा सकते. दोनों के बीच तल्खियां रह-रहकर सामने आ ही जाती हैं. IPL 2023 में भी दोनों के बीच काफी गर्मागर्म बहस हो गई थी. दोनों के बीच झगड़े को लेकर फैंस भी काफी निराश हुए थे. 1 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मुकाबले के बाद कोहली और गंभीर आमने-सामने आ गए थे. बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज और लखनऊ के मेंटॉर के बीच बहुत ज्यादा गर्मी देखी गई थी.
सोशल मीडिया पर फैंस के बीच में भी बहुत लड़ाई देखी गई थी. हालांकि जब गंभीर से इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने इस पर सीधा जवाब दिया था. गंभीर ने न्यूज18 को दिए एक हालिया इंटरव्यू में कहा था कि उनकी विराट से कोई निजी लड़ाई नहीं. यह मैदान पर हुई बहस है और वहीं तक सीमित रहती है. मैदान की लड़ाई, प्रतिस्पर्धा और बहस वहीं तक रहती है.
शहजाद ने नादिर अली के पॉडकास्ट में कहा, ‘जो मैंने देखा वह वाकई काफी दुख देने वाला था. विराट कोहली और अफगानिस्तान के खिलाड़ी (नवीन-उल-हक) के बीच जो हुआ उसे मैं समझ सकता हूं. ऐसा होता है, लेकिन मुझे यह समझ नहीं आया कि आखिर गंभीर ने अपने देश के खिलाड़ी को टारगेट क्यों किया, वह जो अभी दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है. उन्होंने कोहली के साथ जो व्यवहार किया वह सही नहीं था. दर्शक के नाते हमारी भावनाएं आहत हुईं और इस जवह से हमारी भावनाएं बदल गईं. ऐसा लगा कि जैसे गंभीर ने यह सब ईर्ष्या के चलते किया है. आईपीएल एक ब्रांड है और अगर किसी भारतीय सुपरस्टार को कुछ कहा जाता है जो इस सूरत में नवीन की ओर से कहा गया है तो ऐसा लगता है कि ड्रेसिंग रूम में नफरत का माहौल है. तभी किसी खिलाड़ी में बदतमीजी करने का आत्मविश्वास आता है.’