RCB से अलग हुए ग्लेन मैक्सवेल, सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो: रिपोर्ट्स
क्या ग्लेन मैक्सवेल और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के रास्ते अलग हो गए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने RCB को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर चल रही पोस्ट के मुताबिक इस बल्लेबाज ने आरसीबी…
क्या ग्लेन मैक्सवेल और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के रास्ते अलग हो गए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने RCB को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर चल रही पोस्ट के मुताबिक इस बल्लेबाज ने आरसीबी को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है.
ग्लेन मैक्सवेल को आरसीबी ने 2022 की नीलामी से पहले रीटने किया था. उन्हें 11 करोड़ रुपये में रीटेन किया गया था. 2021 में बेंगलुरु की टीम का हिस्सा बने मैक्सवेल ने 15 मैचों में 513 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 144.10 का रहा था. ग्लेन मैक्सवेल ने 2022 में 14 मैचों में 400 रन बनाए थे. हालांकि 2023 के आईपीएल में मैक्सवेल का प्रदर्शन बहुत खराब रहा था. उन्होंने 10 मैचों में सिर्फ 52 रन बनाए थे. उन्होंने टूर्नमेंट के बीच में थकान का हवाला देकर ब्रेक लिया था. लेकिन इसके बाद भी उनका प्रदर्शन सवालों के घेरे में रहा था.
साल 2012 से आईपीएल खेल रहे मैक्सवेल के लिए 2014 का सीजन बहुत अच्छा रहा था. मैक्सवेल ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए डेविड मिलर के साथ मिलकर कई उपयोगी पारियां खेलीं. वह एक बार फिर किंग्स इलेवन पंजाब पहुंचे और टीम ने उन्हें 10.75 करोड़ रुपये मेंखरीदा. 2021 में पंजाब ने उन्हें रिलीज कर दिया. और बैंगलोर की टीम ने उन्हें 14.25 करोड़ रुपये में खरीदा.
मैक्सवेल ने आईपीएल में कुल 134 मैचों में 2771 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 156.73 का रहा है. मैक्सवेल ने आईपीएल में 18 हाफ सेंचुरी लगाई हैं. उन्होंने आईपीएल में कुल 232 चौके और 160 छक्के लगाए हैं.