×

VIDEO: कैच नहीं बवाल, आंखों पर नहीं होगा यकीन, ग्लेन फिलिप्स ने कमाल कर दिया

ग्लेन फिलिप्स ने हवा में उड़ते हुए एक अजीबोगरीब कैच लपका, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Nov 29, 2024, 10:09 PM (IST)
Edited: Nov 29, 2024, 10:09 PM (IST)

Glenn phillips outrageous catch: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम क्राइस्टचर्च में पहले टेस्ट मैच में आमने-सामने है. इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने हैरी ब्रूक के शतक से मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. न्यूजीलैंड की पहली पारी के 348 रन के जवाब में इंग्लैड ने पहली पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 319 रन बना लिए हैं. इस मैच में न्यूजीलैंड के फील्डर ग्लेन फिलिप्स ने ऐसा कैच लपका, जिसे देखकर फैंस को यकीन नहीं हो रहा है.

इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड के 348 रन के जवाब में हैरी ब्रूक और ओली पोप की साझेदारी से मैच में पकड़ बनाई. दोनों बल्लेबाजों के बीच 151 रन की साझेदारी हो चुकी थी, इस बीच टिम साउदी की गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने अजीबोगरीब कैच लेकर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया. टिम साउदी की गेंद पर ओली पोप ने गली में कट किया, गेंद वहां मौजूद ग्लेन फिलिप्स से बहुत दूर से जा रही थी, लेकिन उन्होंने हवा में गोता लगाकर एक हाथ से इस कैच लपक लिया. फिलिप्स का यह कैच सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस इस अविश्वसनीय कैच की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

ओली पोप ने 77 रन की शानदार पारी खेली.

TRENDING NOW

दूसरे दिन इंग्लैंड का स्कोर- 319/5

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने पांच विकेट पर 319 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड की पहली पारी से 29 रन दूर है. हैरी ब्रूक 132 रन और कप्तान बेन स्टोक्स 37 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच 97 रन की साझेदारी हो चुकी है.