GT20: वैंकूवर नाइट्स को सुपर ओवर में हराकर विनीपेग हॉक्स ने खिताब जीता

विनिपेग हॉक्स के स्टार बल्लेबाज जेपी ड्युमिनी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला।

By Cricket Country Staff Last Updated on - August 12, 2019 1:23 PM IST

रियाद इमरित की विनिपेग हॉक्स ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की वैंनकूवर नाइट्स को फाइनल मैच में सुपर ओवर में हराकर ग्लोबल टी20 टूर्नामेंट 2019 का खिताब जीत लिया है। लीग के 8 मैचों में 332 रन बनाने वाले जेपी ड्युमिनी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया।

शीर्ष क्रम बल्लेबाज शाईमान अनवर की 90 रनों की शानदार पारी के दम पर हॉक्स टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 192 रन बनाए। प्लेयर ऑफ द मैच रहे अनवर 45 गेंदो पर 8 चौकों और सात छक्कों की मदद से 90 रन बनाए। हालांकि रियान पठान के ओवर में आउट होकर अनवर शतक से चूक गए।

Powered By 

अनवर के अलावा क्रिस लिन ने 37 और ड्युमिनी ने 33 रनों की पारी खेली। नाइट्स की ओर से विंडीज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने 4 ओवर में केवल 29 रन देकर सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।

एक पारी से विराट ने तोड़ा सौरव गांगुली और जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड

193 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वैंनकूवर टीम की शुरुआतक बेहद खराब रही। दो ओवर के अंदर ही टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो गए। जिसके बाद रासी वान डेर डूसन और डेनियल सैम्स ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे।

53 के स्कोर पर चार विकेट गिरने के बाद कप्तान मलिक ने 36 गेंदो पर 64 रन की शानदार पारी खेली। 17वें ओवर में मलिक के आउट होने के बाद रसेल ने साद बिन जफर के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। रसेल ने 20 गेंदो पर तीन चौकों और 5 छक्कों की मदद से 46 रन जड़े। आखिरी गेंद पर दो रन की जरूरत थी, तब जफर दूसरे रन की कोशिश में रन आउट हो गए और स्कोर टाय हो गया।

विराट कोहली को इस शतक की जरूरत थी: भुवनेश्वर कुमार

मैच सुपर ओवर की तरफ बढ़ा। नाइट्स टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला और उन्हें रसेल के साथ डार डूसन को क्रीज पर भेजा। कलीम सना के खिलाफ छक्के से ओवर की शुरुआत करने के बाद रसेल चौथी गेंद पर आउट हो गए और आखिरी गेंद पर डूसन भी चलते बने। नाइट्स ने ग्लोबल टी20 टूर्नामेंट का फाइनल जीतने के लिए हॉक्,स के सामने 10 रन का लक्ष्य रखा।

विनिपेग ने रसेल का सामने करने के लिए लिन और रहमान को भेजा। सिगंल से शुरुआत करने के बाद लगातार दो चौके लगाकर लिन ने विनिपेग हॉक्स को ग्लोबल टी20 लीग का चैंपियन बना दिया।