×

एक पारी से विराट ने तोड़ा सौरव गांगुली और जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली।

sourav Ganguly virat kohli Javed Miandad

sourav Ganguly, virat kohli, Javed Miandad

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में कप्‍तान विराट कोहली ने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वो वनडे क्रिकेट में जावेद मियांदाद के बाद वेस्‍टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट ने साथ ही वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।

पोर्ट ऑफ स्‍पेन में खेले जा रहे इस मुकाबले से पहले विराट वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सौरव गांगुली (11,363 रन) से 77 रन पीछे थे। विराट ने 32वें ओवर में चौके के साथ यह कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।

विराट कोहली अब वनडे क्रिकेट में आठवें नंबर के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। इस लिस्‍ट में सचिन तेंदुलकर 18,426 सबसे आगे हैं। केवल भारतीय प्‍लेयर्स के रिकॉर्ड की बात की जाए तो इस सूची में विराट मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन के बाद दूसरे नंबर के भारतीय हैं।

..जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड 

इस मैच से पहले विराट वेस्‍टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने से महज 19 रन पीछे थे। पाकिस्‍तान के दिग्‍गज बल्‍लेबाज जावेद मियांदाद इस मामले में पहले स्‍थान पर बने हुए थे।

दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला मुकाबला बारिश की भेट चढ़ गया था। जिसके कारण विराट को बल्‍लेबाजी का मौका नहीं मिला। दूसरे वनडे में शिखर धवन महज दो रन बनाकर आउट हो गए, जिसके बाद कप्‍तान कोहली बल्‍लेबाजी के लिए आए।

trending this week