×

ईश्वर के पास प्लान है... हार्दिक से तलाक की खबरों के बीच नताशा का भारत की जीत के बाद पहला पोस्ट

बीते छह महीने मेरे लिए बहुत मुश्किल रहे… हार्दिक पंड्या ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद यही कहा था. और वाकई पिछले छह महीने इस ऑलराउंडर के लिए बहुत परेशान करने वाले रहे. इंडियन प्रीमियर लीग में वह ट्रोलर्स के निशाने पर रहे. और साथ ही उनका निजी जीवन भी चर्चा का विषय बना...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Jul 04, 2024, 09:00 PM (IST)
Edited: Jul 04, 2024, 09:00 PM (IST)

बीते छह महीने मेरे लिए बहुत मुश्किल रहे… हार्दिक पंड्या ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद यही कहा था. और वाकई पिछले छह महीने इस ऑलराउंडर के लिए बहुत परेशान करने वाले रहे. इंडियन प्रीमियर लीग में वह ट्रोलर्स के निशाने पर रहे. और साथ ही उनका निजी जीवन भी चर्चा का विषय बना रहा. खबरें रहीं कि हार्दिक और उनकी पत्नी नताशान स्टानकोविक का तलाक हो रहा है. इस मुद्दे पर हालांकि दोनों की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है. लेकिन सर्बियाई मूल की इस मॉडल ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के बाद थोड़ा अजीब सा पोस्ट सोशल मीडिया पर किया. नताशा अपने पति हार्दिक पंड्या को वर्ल्ड कप जीत की बधाई नहीं देने के चलते काफी आलोचनाओं का सामना कर रही हैं.

भारत की जीत के बाद नताशा ने पहली बार सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इंस्टाग्राम पर हालिया वीडियो पोस्ट किया है जिसमें नताशा ने कहा है कि कैसे कुछ विशेष परिस्थितियां आपको ‘हतोत्साहित, निराश, दुखी और अकसर खोया हुआ महसूस करते हैं.’

एक वीडियो में नताशा ने कहा कि वह कुछ पढ़कर बहुत उत्साहित थीं जिसे अभी सुना जाना जरूरी है. नताशा अपनी कार में बैठी थीं और उनके हाथ में बाइबिल थी. नताशा इस वीडियो में आगे बाइबिल की कुछ लाइन पढ़ती हैं.

TRENDING NOW

‘वह ईश्वर है जो आपके आगे रहता है और आपके साथ रहेगा, वह आपको कभी नहीं छोड़ेगा. और न ही आपको छोड़ेगा. आपको डराएगा नहीं न ही आपको त्यागेगा. जब भी आप कुछ खास परिस्थितियों से गुजरते हैं, हमारा दिल टूट जाता है, आप निराश होते हैं, दुखी होते हैं या फिर कई बार आपको कुछ पता नहीं चलता. उसे सब पता है कि आपके साथ क्या चल रहा है क्योंकि उसके पास पहले से प्लान है. वह आपको कभी नहीं छोड़ेगा या त्यागेगा.’