IPL 2025: लखनऊ से हार के बाद किससे नाराज थे शुभमन गिल, बोले हमने...
मिशेल मार्श की शानदार सेंचुरी के दम दपर लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मैच में 33 रन से हरा दिया. 22 मई को अहमदाबाद में खेले गए इस मैच में लखनऊ की टीम ने गजब की बल्लेबाजी की और अपनी टीम को 235 के स्कोर तक पहुंचाया. इसके जवाब…
मिशेल मार्श की शानदार सेंचुरी के दम दपर लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मैच में 33 रन से हरा दिया. 22 मई को अहमदाबाद में खेले गए इस मैच में लखनऊ की टीम ने गजब की बल्लेबाजी की और अपनी टीम को 235 के स्कोर तक पहुंचाया. इसके जवाब में गुजरात की टीम 9 विकेट पर 202 रन ही बना सकी.
हालांकि लखनऊ की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. और गुजरात टाइटंस की टीम अंतिम चार में पहुंच चुकी है. लेकिन इस मैच से गुजरात के नंबर 1-2 पर बने रहने की संभावनाओं को झटका लगा है. और इसी वजह से यह हार भी कप्तान शुभमन गिल को परेशान कर रही है. मैच के बाद उन्होंने माना कि इस मैच में टीम की गेंदबाजी अच्छी नहीं रही. उन्होंने कहा कि उन्होंने विरोधी टीम को 15-20 रन अतिरिक्त बनाने दिए.
मिचेल मार्श ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 64 गेंद में आठ छक्कों और 10 चौकों से 117 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 121 रन की पार्टनरशिप की. पूरन ने भी 27 गेंद पर पांच छक्के और चार चौकों की मदद से 56 रन बनाए.
इसके जवाब में टाइटंस की टीम विल ओरोर्के (27 रन पर तीन विकेट), आयुष बडोनी (चार रन पर दो विकेट) और आवेश खान (51 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने शाहरूख खान (57 रन, 29 गेंद, पांच चौके, तीन छक्के) और शेरफेन रदरफोर्ड ( 38 रन, 22 गेंद, एक चौका, तीन छक्के) के बीच चौथे विकेट की 40 गेंद में 86 रन की साझेदारी के बावजूद नौ विकेट पर 202 रन ही बना सकी.
गिल ने मैच के बाद कहा, ‘हमने 15-20 रन अतिरिक्त दिए. अगर हम उन्हें 210-220 पर रोक लेते तो बेहतर होता, यह बहुत बड़ा अंतर था.’
गिल से जब यह पूछा गया कि क्या पहले गेंदबाजी का फैसला सिर्फ प्ले ऑफ से पहले चीजों को परखने के लिए किया गया था तो उन्होंने कहा, ‘नहीं, ईमानदारी से. हमने पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी की, हां, हमें विकेट नहीं मिले. लेकिन उन्होंने अगले 14 ओवर में 180 रन बनाए जो काफी अधिक थे. हम 17वें ओवर तक मैच में बने रहे. शाहरुख और रदरफोर्ड ने अच्छी बल्लेबाजी की. अगले मैच में लय वापस पाना महत्वपूर्ण होगा.’