This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
इसे ऑस्कर दे दो...दुनिया का आठवां अजूबा, गुलबदीन के मैदान पर गिरने से मचा बवाल
अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने अपने खिलाड़ियों को धीमे खेलने का इशारा किया और फिर गेंद फेंकने से ठीक पहले गुलबदिन नायब नाटकीय ढंग से कमर के बल गिर गए
Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jun 25, 2024, 08:15 PM (IST)
Edited: Jun 25, 2024, 08:15 PM (IST)

किंग्सटाउन. अफगानिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को हराकर टी-20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. पहली बार अफगानिस्तान की टीम ने टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. इस मैच के दौरान गुलबदीन नायब के मैदान पर गिरने को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा है. कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने भी इस पर सवाल उठाए हैं. वहीं सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर हंगामा मचा है.
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 विश्व कप सुपर आठ चरण के आखिरी मैच में अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने अपने खिलाड़ियों को धीमे खेलने का इशारा किया और फिर गेंद फेंकने से ठीक पहले गुलबदिन नायब नाटकीय ढंग से कमर के बल गिर गए. स्लिप में फील्डिंग कर रहे नायब ने 12वें ओवर में ऐंठन की शिकायत की. इससे पहले ट्रॉट को अपने खिलाड़ियों को खेल की गति धीमी करने का इशारा करते कैमरे पर देखा गया था चूंकि बारिश के कारण खलल पड़ने पर डकवर्थ लुईस प्रणाली से उनकी टीम आगे चल रही थी.
मैच में कई बार बारिश के कारण बाधा पड़ी, जिस समय यह घटना हुई उस समय बांग्लादेश सात विकेट पर 81 रन बना चुकी थी और 19 ओवर में 114 रन के संशोधित लक्ष्य से दो रन पीछे थी.
This has got to be the most funniest thing ever 🤣 Gulbadin Naib just breaks down after coach tells him to slow things down 🤣😂 pic.twitter.com/JdHm6MfwUp
— Sports Production (@SportsProd37) June 25, 2024
दिग्गज क्रिकेटर्स का रिएक्शन
पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर साइमन डाउल ने कमेंट्री करते समय कहा, कोच संदेश दे रहे हैं कि धीमे हो जाओ और अचानक पहली स्लिप में खड़ा खिलाड़ी बिना वजह गिर जाता है, यह अस्वीकार्य है. वहीं जिम्बाब्वे के कमेंटेटर पॉमी एम्बांग्वा ने कहा,आस्कर या एमी.
हालांकि नायब 13वें ओवर में मैदान पर लौट आये और 15वें ओवर में तंजीम हसन का विकेट भी लिया, इसके बाद अफगानिस्तान की जीत के बाद वह तेजी से भागते हुए नजर आए.
गुलबदिन नायब को रेडकार्ड: रविचंद्रन अश्विन
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक्स पर लिखा, गुलबदिन नायब को रेडकार्ड. वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने लिखा, क्रिकेट की भावना जीवित है, यह देखकर अच्छा लगा कि क्रिकेट के इतिहास में गुलबदिन पहले क्रिकेटर बन गए जिन्होंने गिरने के 25 मिनट बाद आकर विकेट भी लिये ।’’
दुनिया का आठवां अजूबा: इयान स्मिथ
वहीं न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर इयान स्मिथ ने लिखा, पिछले छह महीने से मैं घुटनों के दर्द से परेशान हूं, अब मैच के बाद मैं सीधे गुलबदिन नायब के डॉक्टर के पास जाऊंगा, वह इस समय दुनिया का आठवां अजूबा है.
सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन
Big breaking : Gulbadin Naib receives maiden call up by Rizwan to join his academy pic.twitter.com/PpTMUCXRJV
— Rajabets 🇮🇳👑 (@smileagainraja) June 25, 2024
Gulbadin Naib acting level 😂 pic.twitter.com/dvEwEb9jQm
— Hardik (Modi Ka Parivar) (@Humor_Silly) June 25, 2024
During the victory celebrations, Gulbadin Naib was running faster than the entire team 😭😭😭
As Ian Smith said, his doctor is the 8th wonder of the world 🥶 #T20WorldCup pic.twitter.com/21FF3N7MAp— Farid Khan (@_FaridKhan) June 25, 2024TRENDING NOW
Jonathan Trott: Slow it down, it's raining
— Trendulkar (@Trendulkar) June 25, 2024
Gulbadin Naib: Okay boss 🤣 pic.twitter.com/I3cqU3StXA