सभी खिलाड़ी फॉर्म में हों तो..., जीत के चौके के बाद हार्दिक ने दिल खोलकर रख दिया

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि अगर उनकी टीम के सभी खिलाड़ी फॉर्म में रहें तो उनका दबदबा नजर आएगा. मुंबई ने सनराइजर्स को बुधवार को खेले गए मैच में सात विकेट से हरा दिया.

By Bharat Malhotra Last Updated on - April 24, 2025 8:02 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मुंबई इंडियंस की गाड़ी अब पटरी पर आ रही लगती है. टीम ने बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की. और इस जीत से टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या काफी खुश नजर आ रहे हैं. हार्दिक का कहना है कि उन्हें खुशी है कि टीम अब सही दिशा में जा रही है.

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बाएं हाथ के पेसर ट्रेंट बोल्ट ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया. बाएं हाथ के इस पेसर ने चार विकेट लिए और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी. इसके बाद रोहित शर्मा ने एक बार फिर बल्ले से कमाल किया. सीजन में लगातार अपनी दूसरी हाफ सेंचुरी लगाते हुए रोहित ने 46 गेंद पर 70 रन की पारी खेली. मुंबई ने सिर्फ 15.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.

Powered By 

हार्दिक ने मैच प्रजेंटेशन के दौरान कहा, ‘जीतकर अच्छा लग रहा है. खुशी है कि टीम सही दिशा में जा रही है. मुझे लगता है कि जब सभी खिलाड़ी फॉर्म में रहेंगे तो हमारा दबदबा होगा.’

इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस अब 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के भी 10 अंक हैं लेकिन रनरेट के आधार पर वे तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं.

मुंबई के लिए इस मैच में गेंदबाजों ने अच्छा काम किया. और कप्तान ने उनकी तारीफ भी की. हार्दिक ने कहा, ‘दीपक और बोल्ट ने गेंदबाजी में काम किया जबकि रोहित और सूर्यकुमार ने बल्लेबाजी में. यह शानदार जीत रही.’

दीपक चाहर से लगातार चार ओवर फिंकवाने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा,‘कई बार कप्तानी में हालात के अनुरूप फैसले लेने होते है. कई चीजें पहले से निर्धारित नहीं हो सकती. जब वह पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी कर रहा था तो उसका चौथा ओवर रोकने का कोई कारण नहीं था.’

पंड्या से जब पूछा गया कि किस विभाग में टीम को बेहतर होने की जरूरत है तो उन्होंने कहा कि वह हर विभाग में बेहतर होना चाहते हैं. लेकिन अभी तक वह टीम के प्रदर्शन से काफी संतुष्ट हैं.