जो आईपीएल टीम मुझे खरीदेगी, उसके लिए अपना 100 प्रतिशत दूंगा: हरभजन सिंह

मुंबई इंडियंस ने 2018 के आईपीएल सीजन के लिए हरभजन सिंह को रीटेन नहीं किया है।

By Cricket Country Staff Last Published on - January 26, 2018 1:13 PM IST

तीन आईपीएल खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस के साथ एक दशक तक खेलने वाले दिग्गज भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह को इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी ने रीटेन नहीं किया। हरभजन ने कहा कि उन्होंने मुंबई टीम के लिए इस लीग में खेले गए हर मैच का आनंद लिया। हरभजन ने कहा कि इस माह होने वाली नीलामी में जो भी टीम उन्हें खरीदेगी, वह उसके लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/south-africa-vs-india-3rd-test-jasprit-bumrahs-maiden-5-fer-restricts-hosts-to-194-on-day-2-680876“][/link-to-post]

Powered By 

भारतीय गेंदबाज ने यहां संवाददाताओं से कहा, “यह पहली बार हो रहा है कि मैं नीलामी में शामिल हूं। मैं 2008 में लीग के पहले संस्करण के लिए नीलामी में शामिल हुआ था। अब 10 साल बाद मैं नीलामी में वापस आया हूं। यह एक अलग अहसास है।” हरभजन ने कहा, “मैंने लीग की शुरुआत से लेकर अब तक सारे मैच मुंबई इंडियंस के लिए खेले। अब मुझे नहीं पता कि मैं किस टीम में जाऊंगा। मुझे नहीं पता कि क्या होने वाला है? मैं वापस इसी टीम के साथ या किसी अन्य टीम के साथ भी शामिल हो सकता हूं।”

हरभजन ने आगे कहा, “हमने अब तक पांच ट्रॉफी जीती हैं, उनमें से एक मेरी कप्तानी में जीती गई है। यहां रहना शानदार था। देखते हैं कि 27 जनवरी को क्या होगा है। मैं 2018 आईपीएल को लेकर उत्साहित हूं। मैं जिस भी टीम में रहूंगा उसके लिए कप जीतने की कोशिश करूंगा।”

हरभजन ने कहा कि मुंबई इंडियस उनके लिए परिवार जैसी है। उन्होंने कहा, “उन्होंने मुझे फोन किया और अपने आगे की योजना के बारे में बताया। वो मेरे लिए परिवार की तरह है और मैने उनके फैसले को स्वीकार किया है। वो जो भी कर रहे हैं टीम के भले के लिए कर रहे हैं और जो भी करना चाहते हैं उसमें टीम की बेहतरी है। मैं निराश नहीं हूं, मैं ऐसा ही हूं, जो भी खरीदेगा मैं उसके लिए अपना 100 प्रतिशत दूंगा।”