×

हरभजन सिंह ने 'अरशद नदीम' को दी बधाई, मगर इसमें एक गलती कर गए

हरभजन सिंह ने अरशद नदीम को ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी लेकिन इसमें वह एक गलती कर गए.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Aug 09, 2024, 02:49 PM (IST)
Edited: Aug 09, 2024, 02:53 PM (IST)

भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने पाकिस्तान के ओलिंपिक चैंपियन अरशद नदीम (Arshad Nadeem) को बधाई तो दी. लेकिन यहां वह एक गलती कर गए. हरभजन ने गलती से एक्स पर नदीम के फेक अकाउंट पर रिएक्ट कर दिया. हरभजन ने उस तस्वीर पर तारीफ लिख दी जिस पर पेरिस ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट (Paris Olympics 2024( अरशद नदीम के साथ सिल्वर पदक विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) भी थे.

पेरिस ओलिंपिक 2024 में भाला फेंक प्रतियोगिता में गुरुवार, 8 अगस्त को, अरशद और नीरज की तस्वीर एक फेक अकाउंट पर मौजूद है. इसके साथ एक मेसेज लिखा हुआ है, ‘हम हमेशा से आपस में दोस्त हैं.’

इस पर हरभजन ने रिएक्ट किया, ‘बधाई हो अरशद… शानदार तस्वीर. खेल हमें एकजुट रखता है.’

यहां ध्यान देने की बात है कि अरशद का असली अकाउंट @ArshadOlympian11 है. इस हैंडल पर आखिरी पोस्ट 7 अगस्त को की गई है. जिस पर अरशद ने पेरिस ओलिंपिक जैवलिन थ्रो के क्वॉलिफाइंग की तस्वीरें पोस्ट की हैं.

दोनों की तस्वीर भले ही फेक अकाउंट से पोस्ट की गई हों लेकिन अरशद और नीरज के बीच बहुत दोस्ताना रिश्ते हैं. नीरज ने बुधवार को इवेंट के बाद कहा, ‘आज अरशद का दिन था. मैंने अपना बेस्ट दिया. लेकिन कुछ चीजों पर ध्यान देने और उनमें सुधार करने की जरूरत है. हम सभी को देश के लिए मेडल जीतकर खुशी होती है. अब वक्त आ गया है कि अपने खेल में सुधार किया जाए.’

TRENDING NOW

नीरज चोपड़ा की मां ने भी अरशद को बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘हम नीरज के सिल्वर मेडल से भी खुश हैं. जिसने गोल्ड (अरशद नदीम) जीता है, वह भी हमारा बच्चा है.’