धोनी ने हरभजन को बताया 43 की उम्र में कैसे करते हैं इतना मुश्किल काम, ऑफ स्पिनर ने खोल दिया राज
हरभजन सिंह ने बताया कि जब उनकी धोनी से मुलाकात हुई तो उन्होंने पूछा कि क्या इस उम्र में फिटनेस के लिए मेहनत नहीं करनी पड़ती. इस पर धोनी ने क्या जवाब दिया.
Mahendra Singh Dhoni Fitness: महेंद्र सिंह धोनी 43 साल के हैं. और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहने के बाद भी वह इंडियन प्रीमियर लीग में सक्रिय हैं. धोनी पूरे साल कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेलते लेकिन आईपीएल में उन्हें देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. धोनी ने साल 2024 के आईपीएल में भी बहुत आक्रामक बल्लेबाजी की थी. आखिर इसकी क्या वजह है कि धोनी आखिर आईपीएल में इतनी कमाल की बल्लेबाजी कैसे कर लेते हैं. टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने इसका खुलासा किया है. हरभजन ने बताया कि हाल ही में एक दोस्त की बेटी की शादी में उनकी धोनी से मुलकात हुई थी. हरभजन ने उनसे पूछा था कि आखिर वह खुद को कैसे मैनेज करते हैं. और क्या यह उनके लिए मुश्किल नहीं होता. इसका जो जवाब धोनी ने दिया वह कमाल का है. और इसे सुनकर अंदाजा लग सकता है कि आखिर क्यों उन्हें महान कहा जाता है.
धोनी के आईपीएल से संन्यास की अटकलें अब कई सीजन से चल रही हैं. लेकिन धोनी हर बार मैदान पर उतरते हैं. और न सिर्फ उतरते हैं बल्कि लंबे-लंबे छक्के लगाते हुए भी नजर आते हैं. धोनी को पता है कि वह लगातार क्रिकेट नहीं खेलते और इसी वजह से वह आईपीएल की तैयारी काफी पहले शुरू कर देते हैं. वह फरवरी से ही आईपीएल 2025 की तैयारी में जुट गए थे. CSK के प्री-सीजन कैंप में वह चेन्नई में थे.
हरभजन ने ईएसपीएनक्रिकइंफो को बताया, ‘अभी हाल ही में मैं धोनी से एक दोस्त की बेटी की शादी में मिला. वह काफी फिट लग रहे थे. मैंने उससे पूछा, ‘इस उम्र में जो तुम कर रहे हो क्या वह मुश्किल नहीं है? उसने कहा, ‘हां, यह मुश्किल है, लेकिन यह एकमात्र चीज है जो करना मुझे पसंद है. मुझे यह करके खुशी मिलती है. मैं यह करना चाहता हूं. मैं बाहर जाकर खेलना चाहता हूं.’ जब आपके भीतर वह भूख है, तो आप यह कर सकते हो. वरना पूरे साल बिना कोई क्रिकेट खेले ऐसा कर पाना बहुत मुश्किल है. वह कुछ तो औरों से बेहतर कर रहे हैं. वह सिर्फ खेल नहीं रहे हैं और गेंदबाजों पर हावी हो रहे हैं.’
हरभजन ने कहा, ‘वह जिस तरह की प्रैक्टिस दो महीने में कर रहे हैं. आप जितनी ज्यादा गेंद खेलते हैं आपका टाइमिंग बेहतर होती जा रही है. आप लय हासिल करते हैं और सिक्स लगाने लगते हैं. वह चेन्नई में रोजाना दो-तीन घंटे बैटिंग करते हैं. वह मैदान में सबसे पहले आते हैं और सबसे आखिर में जाते हैं. इस उम्र में भी. यही फर्क है.’