×

पाकिस्तान में समय बर्बाद ने करें, भारत का कोच बन जाएं, गैरी कर्स्टन को लेकर हरभजन सिंह ने दिया बड़ा बयान

पाकिस्तान की टीम के सुपर-8 से बाहर होने के बाद गैरी कर्स्टन ने कहा, पाकिस्तान की टीम में एकता नहीं है, वो इसे टीम कहते हैं, लेकिन ये टीम नहीं है, यहां कोई किसी को सपोर्ट नहीं करता है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jun 17, 2024, 09:07 PM (IST)
Edited: Jun 17, 2024, 09:07 PM (IST)

नई दिल्ली. टी-20 विश्व कप 2024 से पाकिस्तान का सफर समाप्त हो गया है. पाकिस्तान की टीम सुपर-8 के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी, टीम के इस प्रदर्शन के बाद हेड कोच गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान पर जमकर भड़ास निकाली है. गैरी कर्स्टन ने कहा, पाकिस्तान की टीम में एकता नहीं है, वो इसे टीम कहते हैं, लेकिन ये टीम नहीं है, यहां कोई किसी को सपोर्ट नहीं करता है. गैरी कर्स्टन के इस बयान के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है.

हरभजन सिंह से गैरी कर्स्टन से पाकिस्तान छोड़कर भारत का कोच बनने की अपील की है. हरभजन सिंह का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब टीम इंडिया नए कोच की तलाश में है.

‘वहां अपना समय बर्बाद मत करो’

हरभजन सिंह ने ट्विटर पर गैरी कर्स्टन के बयान को रिट्वीट करते हुए लिखा, वहां अपना समय बर्बाद मत करो गैरी, वापस आकर टीम इंडिया की कोचिंग करो. गैरी कर्स्टन एक महान कोच, मेंटॉर, ईमानदार और हमारे अजीज मित्र रहे हैं. ऐसे लोग दुर्लभ ही मिलते हैं. 2011 की विश्व कप विजेता टीम के साथ उनका खास रिश्ता है, वह हमेशा मेरे लिए खास रहेंगे.

गैरी कर्स्टन का फूटा पाकिस्तान टीम पर गुस्सा

पाकिस्तान के सुपर-8 से बाहर होने के बाद गैरी कर्स्टन ने कहा, पाकिस्तान की टीम में एकता नहीं है, वो इसे टीम कहते हैं, लेकिन ये टीम नहीं है, यहां कोई किसी को सपोर्ट नहीं करता है. उन्होंने कहा कि मैंने कई टीमों के साथ काम किया है, लेकिन ऐसे हालात नहीं देखे, सब दाएं, बाएं, अलग-थलग हैं.