This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
पाकिस्तान में समय बर्बाद ने करें, भारत का कोच बन जाएं, गैरी कर्स्टन को लेकर हरभजन सिंह ने दिया बड़ा बयान
पाकिस्तान की टीम के सुपर-8 से बाहर होने के बाद गैरी कर्स्टन ने कहा, पाकिस्तान की टीम में एकता नहीं है, वो इसे टीम कहते हैं, लेकिन ये टीम नहीं है, यहां कोई किसी को सपोर्ट नहीं करता है.
Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jun 17, 2024, 09:07 PM (IST)
Edited: Jun 17, 2024, 09:07 PM (IST)

नई दिल्ली. टी-20 विश्व कप 2024 से पाकिस्तान का सफर समाप्त हो गया है. पाकिस्तान की टीम सुपर-8 के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी, टीम के इस प्रदर्शन के बाद हेड कोच गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान पर जमकर भड़ास निकाली है. गैरी कर्स्टन ने कहा, पाकिस्तान की टीम में एकता नहीं है, वो इसे टीम कहते हैं, लेकिन ये टीम नहीं है, यहां कोई किसी को सपोर्ट नहीं करता है. गैरी कर्स्टन के इस बयान के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है.
हरभजन सिंह से गैरी कर्स्टन से पाकिस्तान छोड़कर भारत का कोच बनने की अपील की है. हरभजन सिंह का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब टीम इंडिया नए कोच की तलाश में है.
‘वहां अपना समय बर्बाद मत करो’
हरभजन सिंह ने ट्विटर पर गैरी कर्स्टन के बयान को रिट्वीट करते हुए लिखा, वहां अपना समय बर्बाद मत करो गैरी, वापस आकर टीम इंडिया की कोचिंग करो. गैरी कर्स्टन एक महान कोच, मेंटॉर, ईमानदार और हमारे अजीज मित्र रहे हैं. ऐसे लोग दुर्लभ ही मिलते हैं. 2011 की विश्व कप विजेता टीम के साथ उनका खास रिश्ता है, वह हमेशा मेरे लिए खास रहेंगे.
Don’t waste ur time there Gary .. Come back to Coach Team INDIA .. Gary Kirsten One of the rare 💎.. A Great Coach ,Mentor, Honest nd very dear friend to all in the our 2011 Team .. our winning coach of 2011 worldcup . Special man Gary ❤️ @Gary_Kirsten https://t.co/q2vAZQbWC4
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) June 17, 2024TRENDING NOW
गैरी कर्स्टन का फूटा पाकिस्तान टीम पर गुस्सा
पाकिस्तान के सुपर-8 से बाहर होने के बाद गैरी कर्स्टन ने कहा, पाकिस्तान की टीम में एकता नहीं है, वो इसे टीम कहते हैं, लेकिन ये टीम नहीं है, यहां कोई किसी को सपोर्ट नहीं करता है. उन्होंने कहा कि मैंने कई टीमों के साथ काम किया है, लेकिन ऐसे हालात नहीं देखे, सब दाएं, बाएं, अलग-थलग हैं.