हरभजन सिंह के बाद इस दिग्गज ने भी कहा, 'टेस्ट ऑलराउंडर नहीं है हार्दिक पांड्या'

पूर्व वेस्टइंडीज तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग का कहना है कि पांड्या को टेस्ट क्रिकेटर बनने में समय लगेगा।

By Cricket Country Staff Last Updated on - August 16, 2018 7:51 PM IST

लॉडर्स। वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग का मानना है कि भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या अभी टेस्ट मैचों के लिए तैयार नहीं हैं। होल्डिंग का कहना है कि पांड्या बल्ले से प्रभावी नहीं हैं जबकि गेंदबाजी में उनके अंदर नियंत्रण और निरंतरता की कमी है।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने होल्डिंग के हवाले से लिखा है, “भारतीय टीम का आक्रमण सही संतुलन में नहीं है। टीम हार्दिक पांड्या को एक हरफनमौला खिलाड़ी के तौर पर उपयोग कर रहे हैं ताकि गेंदबाजी में मदद मिल सके। जब वह गेंदबाजी करते हैं तो उतने असरदार नहीं होते हैं जितने होने चाहिए। अगर वह अच्छे बल्लेबाज होते और रन करते 60, 70, शतक नहीं बनाते और दो-तीन विकेट ले लेते तो अच्छी बात थी।”

Powered By 

उन्होंने कहा, “लेकिन वह उतने रन नहीं बना रहे हैं, जितने उन्हें बनाने चाहिए और न ही उतने विकेट ले रहे हैं जितने टेस्ट मैच में लेने चाहिए।” भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के दौर पर है और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है जिसमें 0-2 से पीछे है।