×

ICC Rankings: हार्दिक पांड्या की लंबी छलांग, दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर बने

T20 वर्ल्ड कप में 15 विकेट चटकाकर टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी रैंकिंग में 12 स्थान के फायदे से 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं जो 2020 के बाद उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Published: Jul 03, 2024, 03:59 PM (IST)
Edited: Jul 03, 2024, 11:48 PM (IST)

T20 वर्ल्ड कप 2024 के समापन के बाद ICC ने ताजा रैंकिंग जारी की है जिसमें टीम इंडिया की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले हार्दिक पांड्या को बड़ा फायदा हुआ है. हार्दिक पांड्या ICC की ताजा T20 अंतरराष्ट्रीय ऑलराउंडरों की रैंकिंग में श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा के साथ संयुक्त रूप से नंबर एक स्थान पर पहुंच गए हैं. 30 वर्षीय हार्दिक ने 29 जून को T20 वर्ल्ड कप फाइनल में अर्धशतक बनाने वाले हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर को आउट कर भारत की खिताबी जीत सुनिश्चित की थी. हार्दिक ने फाइनल में 20 रन देकर 3 विकेट अपनी झोली में डाले थे जिसका इनाम अब T20I ऑलराउंडर रैंकिंग में 2 पायदान के फायदे के रुप में मिला है.

हार्दिक ने छुआ आसमान

IPL में उतार-चढ़ाव भरे प्रदर्शन के बाद, जहां वे मुंबई इंडियंस के नए कप्तान के रूप में फैंस की हूटिंग का निशाना बने थे, पांड्या ने यूएसए और कैरिबियन में खेले गए T20 वर्ल्ड कप में शानदार अंदाज में वापसी की. पंड्या ने बल्ले से निचले क्रम में प्रभावशाली प्रदर्शन किया और जब टीम को जरूरत पड़ी तो गेंद से भी कामयाबी दिलाई. ​​उन्होंने 150 से अधिक की बल्लेबाजी स्ट्राइक-रेट से 144 रन बनाए और टूर्नामेंट में 11 विकेट भी झटके.

नंबर-1 ऑलराउंडर बनने वाले पहले भारतीय

  • टेस्ट – कपिल देव
  • वनडे – कपिल देव
  • T20I – हार्दिक पांड्या*

पंड्या ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन फाइनल में किया. साउथ अफ्रीका की टीम को 30 गेंद में 30 रन की दरकार थी और क्लासेन शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन उन्होंने भारत को वापसी दिलाते हुए जीत दिला दी. पंड्या ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर क्लासेन को आउट किया. वह अंतिम ओवर में 16 रन का बचाव करने उतरे और सात रन की जीत के साथ भारत को दूसरा T20 वर्ल्ड कप खिताब दिलाया.

बुमराह की लंबी छलांग

T20 वर्ल्ड कप में 15 विकेट चटकाकर टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी रैंकिंग में 12 स्थान के फायदे से 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं जो 2020 के बाद उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है.

T20 ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष 10 में मार्कस स्टोइनिस, सिकंदर रजा, शाकिब अल हसन और लियाम लिविंगस्टोन को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है. मोहम्मद नबी चार स्थान के नुकसान से शीर्ष पांच से बाहर हो गए हैं. गेंदबाजी रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के एनरिक नोर्किया सात स्थान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इंग्लैंड के आदिल राशिद शीर्ष पर