घुटने की चोट के चलते हैरिस सोहेल साउथ अफ्रीका दौरे से हुए बाहर

पाकिस्‍तान की टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका में है। जहां तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेली जा रही है।

By Cricket Country Staff Last Updated on - January 2, 2019 8:00 PM IST

पाकिस्‍तान के मिडल ऑर्डर के बल्‍लेबाज हैरिस सोहेल साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए हैं। हैरिस के घुटने में चोट है। जिसके कारण वो टेस्‍ट सीरीज के पहले मुकाबले में भी प्‍लेइंग इलेवन का हिस्‍सा नहीं बन पाए थे। हैरिस सोहेल सीरीज की शुरुआत से ही नेट में प्रैक्टिस करते भी नजर नहीं आए।

साउथ अफ्रीका दौरे पर पाकिस्‍तान को तीन टेस्‍ट, पांच वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने है। सेंचुरियन में खेले गए सीरीज के पहले टेस्‍ट मैच में साउथ अफ्रीका ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी। गुरुवार से अब दोनों टीमें केपटाउन टेस्‍ट में आमने सामने होंगी।

Powered By 

पढ़ें:- सिडनी में स्पिनर पर फंसा पेंच, कुलदीप, अश्विन और जडेजा अंतिम 13 में

हैरिस सोहेल का प्रदर्शन यूएई में ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड के खिलाफ शानदार रहा था। इन दोनों सीरीज के दौरान सोहेल ने दो शतक लगाए थे। साल 2018 में उन्‍होंने टेस्‍ट क्रिकेट में 39.28 की औसत से 550 रन बनाए थे। वो पिछले साल पाकिस्‍तान की तरफ से टेस्‍ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्‍थान पर रहे।

पढ़ें:- बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी की क्‍लोजिंग सेरेमनी से सुनील गावस्‍कर ने बनाई दूरी

घुटने की चोट के कारण सोहले अपने करियर के दौरान कई बार टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। सेंचुरियन टेस्‍ट में उनका खेलना तय माना जा रहा था, लेकिन मैच शुरू होने से 90 मिनट पहले बताया गया कि सोहेल चोटिल हैं। उनकी जगह शान मसूद को टीम में जगह दी गई थी।