भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस वक्त बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है, जिसका समापन सिडनी टेस्ट के साथ हो जाएगा। सीरीज के समापन समारोह में एलन बॉर्डर तो मौजूद होंगे, लेकिन सुनील गावस्कर इस समारोह में नजर नहीं आएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की बेरुखी से गावस्कर काफी नाराज हैं।
मेलबर्न टेस्ट में 137 रनों से जीत दर्ज कर टीम इंडिया इस वक्त सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाए हुए है। भारत के पास ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने का ये सुनहरा मौका है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी साल 1996 से खेली जा रही है। सुनील गावस्कर मौजूदा टेस्ट सीरीज में मुंबई के स्टूडियो से लाइव कमेंट्री कर रहे हैं। मिड डे अखबार की रिपोर्ट के अनुसार सुनील गावस्कर को समापन समारोह के लिए न्यौता नहीं मिला है।
सुनील गावस्कर का कहना है कि पिछले साल मई के महीने में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन सीईओ जेम्स सदरलैंड ने समापन समारोह में उनकी उपलब्धता के बारे में पूछा था। बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में सुधार को लेकर आई निष्पक्ष जांच रिपोर्ट में सवाल उठने के बाद सदरलैंड को पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
पढ़े:- मेलबर्न जीत ‘किंग’ कोहली ने की ‘दादा’ सौरव गांगुली की बराबरी
इस मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से जुड़े अधिकारी टिम वाइटटेकर ने कहा कि गावस्कर को समापन समारोह को लेकर दो मेल भेजे जा चुके हैं। हालांकि उन्होंने मेल के बारे में ज्यादा जानकारी देने से इंकार कर दिया।
इस मामले पर एबीसी रेडिया से बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा, “सच बताऊं तो मैं काफी दुखी हूं। आज के समय में वो केवल मेल भेज रहे हैं। वो मेल भी एक महीने पहले भेजा गया था। मैं जरूर अपने साथी एलन बॉर्डर से मिलना चाहता, लेकिन अब अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया 12 घंटे के नोटिस पर भी मुझे बुलाना चाहेगा तो मैं नहीं जाउंगा।”
पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया के 7 साल के सह-कप्तान ने क्यूट अंदाज में दी जीत की बधाई
उन्होंने कहा, “अगर सीरीज से पहले भी समापन समारोह के लिए न्यौता आता तो मैं जरूर जाता। मुझे ब्रॉडकास्टर को ये बताना होता कि मैं कमेंट्री के लिए उपलब्ध नहीं रहूंगा ताकि वो वैकल्पिक इंतजाम कर लेते।”