×

मेलबर्न जीत 'किंग' कोहली ने की 'दादा' सौरव गांगुली की बराबरी

बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हरा भारतीय टीम ने अपनी 150वीं टेस्ट जीत दर्ज की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 30, 2018 8:38 AM IST

मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया टीम को 137 रनों से हराकर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने विदेश में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के सौरव गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

कोहली ने अपनी कप्तानी में विदेशी जमीन पर अब तक कुल 24 मैच खेले हैं, जिनमें ये उनकी 11वीं जीत थी। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने अपने नेतृत्व में टीम इंडिया को विदेशों में खेले 28 मैचों में 11 जीत दिलाई थी।

भारत ने 137 रन से जीता मेलबर्न टेस्ट, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त

साथ ही भारतीय टीम को सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जिताने का रिकॉर्ड हासिल करने से कोहली केवल एक कदम दूर हैं। विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में खेले 45 टेस्ट मैचों में से 26 में जीत हासिल की है, जबकि 27 टेस्ट मैचों में जीत हासिल कर महेंद्र सिंह धोनी अब भी सबसे सफल टेस्ट कप्तान बने हुए हैं।

द्रविड़ बोले, भारतीय तेज गेंदबाजी में 20 विकेट चटकाने की काबिलियत

कोहली अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच जीत जाते हैं तो वो एक साथ दो रिकॉर्ड हासिल कर लेंगे। सिडनी टेस्ट जीतकर कोहली धोनी की बराबरी कर लेंगे और गांगुली से आगे निकल जाएंगे।

TRENDING NOW

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने मेलबर्न में अपनी 150वीं टेस्ट मैच जीत दर्ज की। और ये कीर्तिमान भारत ने कोहली की कप्तानी में हासिल किया। टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में 150 मैच जीतने वाली दुनिया की पांचवीं टीम है।