मेलबर्न में खेले गए सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 137 रन से बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने गावस्कर-बॉर्डर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से सह-कप्तान बनाए गए सात साल के आर्ची शिलर टीम के साथ औपचारिक हैंडशेक करने के लिए पहुंचे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने औपचारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें मैच के बाद आर्ची टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी झुक कर आर्ची से मिले।
आर्ची दिल से संबंधित बीमारी से ग्रस्त हैं। उनकी इच्छा को पूरा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने उन्हें सह-कप्तान के तौर पर स्क्वाड में शामिल किया था। वो प्रैक्टिस सेशन के दौरान भी टीम के साथ लगातार नजर आए। मेलबर्न टेस्ट के दौरान आर्ची ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ ही मौजूद रहे।
ऑर्ची मैच शुरू होने से पहले टिम पेन के साथ टॉस के लिए भी मैदान पर आए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की परंपरा के मुताबिक ही डेब्यू कैप भी पहनी हुई थी। मैच के दौरान वो ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रहे। नाथन लियोन आर्ची के फेवरेट खिलाड़ी हैं। आर्ची ने उसके साथ मैच के दौरान समय बिताया।