×

हर्षित राणा की घातक गेंदबाजी, यश धुल का शतक, भारत की जीत से शुरूआत

यूएई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 175 रन ही बना सकी. भारत ने 26.3 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jul 14, 2023, 05:01 PM (IST)
Edited: Jul 14, 2023, 06:26 PM (IST)

हर्षित राणा की घातक गेंदबाजी (4/41) के बाद कप्तान यश धुल के नाबाद शतक (108 रन) की बदौलत भारत ए की टीम ने एमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 में जीत के साथ शुरूआत की है. भारत ने टूर्नामेंट के पहले मैच में यूएई को आठ विकेट से हरा दिया.

यूएई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों के आगे 50 ओवर में नौ विकेट पर 175 रन ही बना सकी. भारत ने 26.3 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. 84 गेंद में नाबाद 108 रन की पारी खेलने वाले यश धुल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

भारतीय गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आए यूएई के बल्लेबाज

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. टीम इंडिया के गेंदबाजों के आगे यूएई के बल्लेबाज बेबस नजर आए. अश्नाथ वल्थपा ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. आर्यांश शर्मा ने 38 रन और मोहम्मद फराजुद्दीन ने 35 रन का योगदान दिया. भारत के लिए हर्षित राणा ने चार विकेट लिए, वहीं नीतीश रेड्डी और मानव सुथर को दो-दो सफलता मिली.

यश धुल का शतक, भारत ने 26.2 ओवर में जीता मुकाबला

यूएई के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम ने साईं सुदर्शन (08 रन) और अभिषेक वर्मा (19 रन) का विकेट जल्दी गंवा दिया, मगर इसके बाद कप्तान यश धुल और निकिन जोज की जोड़ी ने टीम को 26.2 ओवर में जीत दिला दी. कप्तान यश धुल ने 84 गेंद में 108 रन की नाबाद पारी खेली, अपनी पारी में उन्होंने 20 चौका और एक छक्का लगाया, वहीं निकिन जोज 41 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों बल्लेबाजों के बीच 138 रन की नाबाद साझेदारी हुई.

भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला 17 जुलाई को नेपाल से खेलेगी.

TRENDING NOW

पाकिस्तान ने नेपाल को हराया

वहीं एक अन्य मैच में पाकिस्तान ए की टीम ने नेपाल ए को चार विकेट से हराया. नेपाल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 37 ओवर में 179 रन पर ढेर हो गई. शाहनवाज दहानी ने पांच विकेट लिए, वहीं मोहम्मद वसीम जूनियर को चार सफलता मिली. पाकिस्तान ने 32.5 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.