×

गंभीर के 'चेले' ने गेंद और बल्ले से मचाया कोहराम, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में टीम इंडिया का हैं हिस्सा

दिल्ली के इस ऑलराउंडर ने पहले गेंदबाजी में पांच विकेट चटकाए और उसके बाद बल्लेबाजी में भी अर्धशतकीय पारी खेली.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Oct 28, 2024, 07:35 PM (IST)
Edited: Oct 28, 2024, 07:44 PM (IST)

भारत में इस समय रणजी ट्रॉफी के मुकाबले खेले जा रहे हैं. अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली और असम का मुकाबला खेला जा रहा है, जहां गौतम गंभीर के ‘चेले’ ने ऑलराउंड प्रदर्शन से धमाल मचा दिया है. गौतम गंभीर के इस चेले ने पहले गेंदबाजी में पांच विकेट चटकाए और उसके बाद बल्लेबाजी में भी अर्धशतकीय पारी खेली. इस धमाकेदार प्रदर्शन से दिल्ली की टीम ने असम के खिलाफ शिकंजा कस लिया है.

हम बात कर रहे हैं हर्षित राणा की, जिन्होंने दिल्ली और असम के बीच खेले गए मैच में शानदार प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की 18 सदस्यीय टीम में तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों में से एक हर्षित राणा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल हैं.

हर्षित राणा का ऑलराउंड प्रदर्शन

असम के खिलाफ पहली पारी में हर्षित राणा ने पंजा खोला. उन्होंने पांच विकेट लेकर असम की टीम को 330 रन पर समटेने में प्रमुख भूमिका निभाई. इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी में भी धमाल मचाया. 330 रन के जवाब में दिल्ली की टीम ने एक समय 182 रन के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद हर्षित राणा ने सुमित माथुर के साथ 99 रन की साझेदारी की. हर्षित राणा ने 59 रन की पारी खेली, इस पारी में उन्होंने चार चौके और तीन छक्के लगाए.

सुमित माथुर के शतक (112), हर्षित राणा (59) और सिद्धांत शर्मा (89) के अर्धशतक से दिल्ली ने पहली पारी में 454 रन बनाए और असम के खिलाफ 124 रन की लीड हासिल की. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक हर्षित राणा दूसरी पारी में भी एक विकेट चटका चुके हैं.

TRENDING NOW

आईपीएल 2024 में चटकाए थे 19 विकेट

आईपीएल 2024 में गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में केकेआर के लिए खेलते हुए हर्षित राणा ने 13 मैचों में 19 विकेट लिए और 20.15 के प्रभावशाली औसत से गेंदबाजी की. इस प्रदर्शन के कारण उन्हें जिम्बाब्वे दौरे पर टी20 के लिए भारत की ओर से शुरुआती कॉल-अप मिला, मगर उन्हें अब तक डेब्यू का इंतजार है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में वह टीम का हिस्सा हैं, देखना होगा कि उन्हें इस सीरीज में डेब्यू का मौका मिलता है या नहीं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा.