IPL 2025: हार्दिक का काम आसान करती है यह जोड़ी..., प्लेऑफ में पहुंचने के बाद खूब लुटाया प्यार
मुंबई इंडियंस के पास हार्दिक पंड्या और मिशेल सैंटनर जैसे गेंदबाज हैं. जो किसी भी परिस्थिति में, किसी भी पिच पर कमाल की गेंदबाजी कर सकते हैं. टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या भी इसे अच्छी तरह समझते हैं. हार्दिक का कहना है कि इन दोनों का टीम में होना एक लग्जरी की तरह है.
मुंबई: मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. और उसके लिए यह सीजन वैसा ही रहा है जैसा कई बार रह चुका है. खराब शुरुआत के बाद देर से रफ्तार पकड़ना. और फिर जीत पर जीत के साथ अंतिम चार में पहुंचना. पांच बार की चैंपियन टीम ने बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन के बड़े अंतर से हराकर प्लेऑप में जगह बनाई. और अपने घरेलू मैदान वानखेड़े मैदान पर जीत दर्ज की. मैच के बाद टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों की तारीफ की.
मुंबई इंडियंस ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे सूर्यकुमार यादव (नाबाद 73 रन) के अर्धशतक के बाद मिचेल सैंटनर और जसप्रीत बुमराह के तीन तीन विकेट की बदौलत जीत दर्ज की.
पंड्या से मैच के बाद जब पूछा गया कि क्या बुमराह और सैंटनर का टीम में होना ‘लग्जरी’ है तो उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल. मैं जब चाहूं उन्हें गेंदबाजी के लिए लगा सकता हूं. वे इतने कंट्रोल और ‘परफेक्शन’ से अपना काम करते हैं जिससे मेरा काम आसान हो जाता है.’
उन्होंने कहा, ‘हमने शुरू में सोचा था कि 180 रन का स्कोर अच्छा होगा. लेकिन अब लग रहा है कि 160 रन तक पहुंचना बहुत अच्छा होता. लेकिन जिस तरह से नमन धीर और सूर्यकुमार ने पारी खत्म की, विशेषक नमन ने, जिस तरह से मुश्किल ट्रैक पर आकर हिट किया, वह शानदार था.’
मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने शुरुआती पांच मैच से चार मैच हारे थे. लेकिन इसके बाद टीम ने लगातार छह मैच जीतकर लय हासिल की. और वहीं दूसरी ओर दिल्ली की टीम ने पहले चार मैचों में जीत हासिल की थी. पहले छह मैचों में से उसने पांच मैच जीते थे. लेकिन अगले सात में से उसने सिर्फ एक मैच जीता. और अब वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर है.
दिल्ली कैपिटल्स के कार्यवाहक कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा, ‘हम मैदान में बेहतरीन थे, खिलाड़ियों ने शानदार जज्बा दिखाया. गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. बल्लेबाजी के लिए यह आसान पिच नहीं थी. हमने आखिरी दो ओवरों में मैच गंवा दिया और उन्हें लगभग 50 रन दे दिए.’