×

Exclusive: क्या वैभव सूर्यवंशी ने उम्र में की घपलाबाजी? पिता ने सबको किया खुला चैलेंज

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में बिके सबसे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी के उम्र विवाद पर उनके पिता ने बड़ा बयान दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Nov 28, 2024, 09:29 PM (IST)
Edited: Nov 28, 2024, 09:29 PM (IST)

Vaibhav Suryavanshi Father on Age Controversy: आईपीएल 2025 के लिए हुआ मेगा ऑक्शन अब समाप्त हो गया है. इस मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी. इन खिलाड़ियों में एक नाम ऐसा रहा जिनपर हर किसी की निगाहें थी. वह खिलाड़ी हैं वैभव सूर्यवंशी.

आईपीएल मेगा ऑक्शन में आए सबसे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये खरीदा. वैभव के राजस्थान रॉयल्स के खेमे में जुड़ने के साथ ही उनके घर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. हालांकि इन खुशियों के बीच अचानक उनकी उम्र को लेकर विवाद खड़ा होना शुरू हो गया. वैभव की उम्र को लेकर खड़े हो रहे विवाद पर उनके पिता संजीव सूर्यवंशी ने सभी को बड़ा चैलेंज दे दिया है.

वैभव की एंट्री के बाद पूरे गांव में खुशी का माहौल

वैभव सूर्यवंशी के पिता संजीव सूर्यवंशी ने इंडिया डॉट कॉम के साथी अभिजित सेन से खास बातचीत की. इस बातचीत में संजीव ने कहा, ‘उसका सपना अगले कुछ सालों में भारत के लिए खेलना है और हमें विश्वास है कि वह ऐसा कर सकता है.’ संजीव जी ने आगे कहा, ‘राजस्थान रॉयल्स के किसी अधिकारी ने मुझे फ़ोन किया था. उन्होंने कहा, ‘हमने वैभव को राजस्थान रॉयल्स में चुना है और अब उसे एक अच्छा क्रिकेटर बनाना हमारी ज़िम्मेदारी है. आपके बेटे ने ट्रायल के दौरान हमें प्रभावित किया है और हमने उसमें एक शानदार प्रतिभा देखी है और हम उसे आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए तैयार हैं.’

TRENDING NOW

उम्र विवाद पर वैभव के पिता ने दिया चैलेंज

वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने उम्र विवाद पर बयान देते हुए कहा, ‘आज वैभव 13 साल 8 महीने का है, जब वह अगली बार भारत के लिए खेलेगा, तो उसे बोन टेस्ट से गुजरना होगा और फिर असली सच्चाई सामने आएगी. आप वैभव की तस्वीरें मेरे फेसबुक प्रोफाइल संजीव सूर्यवंशी पर देख सकते हैं. पिछले कुछ सालों में उसका शरीर बहुत तेजी से बढ़ा है, लेकिन उससे पहले वह बिल्कुल एक छोटे बच्चे जैसा दिखता था. वैभव ने अंडर-16 मैच खेलने के दौरान भी बोन टेस्ट से गुज़रा था, जहां उसे कम उम्र के कारण स्टैंड-बाय पर रखा गया था. बाकी, उसकी उम्र के बारे में सवाल उठते रहेंगे, लेकिन जब वह भारत या आईपीएल खेलों के लिए खेलेगा, तो सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. वैभव इस विवाद से परेशान नहीं है और वह अपने खेल पर ध्यान केंद्रित किए हुए है.’