×

SA vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को कैसे मिलेगा WTC फाइनल में फायदा? पूर्व कप्तान ने किया खुलासा

ऑस्ट्रेलियाई टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में काफी फायदा होगा. टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान आरोन फिंच ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज इंग्लैंड में काफी फायदा उठाएंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Jun 08, 2025, 04:00 PM (IST)
Edited: Jun 08, 2025, 04:00 PM (IST)

Aaron Finch on WTC Final: पूर्व क्रिकेटर आरोन फिंच का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी को दक्षिण अफ्रीका पर थोड़ी बढ़त हासिल है, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को इंग्लैंड में टेस्ट खेलने का ज्यादा अनुभव है. ये दोनों टीमें 11 से 15 जून के बीच लॉर्ड्स मैदान में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आमने-सामने होंगी.

फिंच ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “दोनों टीमों की गेंदबाजी बहुत ही मजबूत है. ऑस्ट्रेलिया के पास मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और स्कॉट बोलैंड जैसे गेंदबाज हैं. इनके साथ नाथन लायन भी हैं जो स्पिन गेंदबाज हैं. दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका के पास कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, मार्को जानसेन और केशव महाराज जैसे अच्छे गेंदबाज हैं.”

ऑस्ट्रेलिया को मिलेगा फाइनल में फायदा

फिंच ने बताया कि दोनों टीमों की गेंदबाजी बराबरी की है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को थोड़ा फायदा इस वजह से है क्योंकि उनके गेंदबाज इंग्लैंड में ज़्यादा टेस्ट मैच खेल चुके हैं और वहां की पिचों को अच्छे से समझते हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने साल 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब भारत को हराकर जीता था. तब पैट कमिंस टीम के कप्तान थे. उनके नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है. खासकर जब ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद भारत को घरेलू मैदान पर 3-1 से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती थी. साल 2023-25 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक छह में से चार सीरीज जीत ली हैं.

TRENDING NOW

आरोन फिंच 2021 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान थे. उन्होंने पैट कमिंस की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा, “कमिंस की कप्तानी बेहतरीन है. वह हर दिन बेहतर हो रहे हैं. सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी वे टीम को अच्छे से संभालते हैं. अंतरराष्ट्रीय टीम के कप्तान के लिए यह बहुत जरूरी है कि वह टीम को एकजुट रखे. उनकी और कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए शानदार साबित हो रही है.”