×

क्रिकेट के इतिहास में पहली बार खेला गया तीन सुपर ओवर, आखिरी बॉल पर निकला मैच का नतीजा

हुबली टाइगर्स और बेंगलुरु ब्लास्टर्स के बीच खेले गए मैच में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला. तीन सुपर ओवर मुकाबले खेले गए, जिसमें हुबली टाइगर्स को जीत मिली.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Aug 23, 2024, 08:57 PM (IST)
Edited: Aug 23, 2024, 08:59 PM (IST)

बेंगलुरु. महाराजा टी-20 में शुक्रवार को इतिहास रचा गया. क्रिकेट के इतिहास में पहली बार तीन सुपर ओवर मुकाबला खेला गया. बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुबली टाइगर्स और बेंगलुरु ब्लास्टर्स के बीच खेले गए मैच में तीन सुपर ओवर खेला गया, जिसमें हुबली टाइगर्स की टीम को आखिरी बॉल पर रोमांचक जीत मिली.

इस मैच की बात करें तो बेंगलुरु ब्लास्टर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. हुबली टाइगर्स की टीम ने कप्तान मनीष पांडेय ने 22 गेंद में 33 रन, मोहम्मद ताहा के 14 गेंद में 31 रन और अनीश्वर गौतम के 24 गेंद में 30 रन और मनवंथ कुमार के 15 गेंद में 28 रन की मदद से 20 ओवर में 164 रन रन बनाए.

हुबली टाइगर्स की टीम 20 ओवर में ऑल आउट हो गई. इसके जवाब में बेंगलुरु ब्लास्टर्स की टीम भी 20 ओवर में नौ निकेट पर 164 रन ही बना सकी, आखिरी ओवर में बेंगलुरू ब्लास्टर्स को छह रन बनाने थे और उसके तीन विकेट शेष थे, मगर एलआर कुमार के इस ओवर में टीम ने सिर्फ पांच रन बनाए और दो विकेट गंवाए, जिसके कारण मैच टाई हो गया. बेंगलुरु ब्लास्टर्स के लिए कप्तान मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 34 गेंद में 54 रन की पारी खेली.

मैच टाई के बाद सुपर ओवर खेला गया. मगर दो सुपर ओवर में मैच का नतीजा नहीं निकल सका, जिसके बाद क्रिकेट के इतिहास में पहली बार तीसरा सुपर ओवर खेला गया, जिसमें हुबली टाइगर्स ने बाजी मारी.

पहला सुपर ओवर:

बेंगलुरु ब्लास्टर्स की टीम ने पहले सुपर ओवर में कप्तान मयंक अग्रवाल का विकेट पहली बॉल पर गंवाने के बाद एक विकेट पर 10 रन बनाए, आखिरी बॉल पर अनिरुद्ध जोशी ने छक्का लगाया. हुबली टाइगर्स के सामने जीत के लिए 11 रन का लक्ष्य था, हुबली टाइगर्स की टीम 10 रन ही बना सकी. मनीष पांडेय ने चौथी बॉल पर छक्का लगाया, मगर आखिरी दो बॉल पर वह एक रन ही बना सके. पहला सुपर ओवर टाई रहा.

दूसरा सुपर ओवर

हुबली टाइगर्स की टीम ने दूसरे सुपर ओवर में बिना किसी नुकसान के आठ रन बनाए. मनीष पांडेय तीन डबल के साथ सिर्फ छह रन बना सके. बेंगलुरु ब्लास्टर्स के सामने सिर्फ नौ रन का लक्ष्य था, बेंगलुरु की टीम एक विकेट के नुकसान पर आठ रन ही बना सकी, जिससे यह सुपर ओवर भी टाई पर खत्म हुआ.

तीसरा सुपर ओवर

बेंगलुरु ब्लास्टर्स की टीम ने तीसरे सुपर ओवर में 12 रन बनाए. मनवंत कुमरा के ओवर की पहली बॉल पर अनिरुद्ध जोशी आउट हुए, उनका कैच मनीष पांडेय ने लपका, मगर इस बॉल के नो बॉल को लेकर काफी ड्रामा देखने को मिला. टीवी अंपायर ने काफी समय लिया और अनिरुद्ध को आउट करार दिया, टीवी रिप्ले में गेंदबाज का पैर बाहर दिख रहा था, हालांकि आखिरी बॉल पर शुभंग हेगड़े ने छक्का लगाया, जिससे टीम 12 रन तक पहुंच सकी.

TRENDING NOW

अब हुबली टाइगर्स को जीत के लिए 13 रन बनाने थे, क्रांति कुमार की पहली तीन बॉल पर हुबली टाइगर्स ने छह रन बटोरे, मगर अगली तीन गेंद पर टीम तीन रन ही बना सकी. अब हुबली टाइगर्स को आखिरी बॉल पर जीत के लिए चार रन बनाने थे, बल्लेबाज मनवंत कुमार ने चौका लगाकर हुबली टाइगर्स को रोमांचक जीत दिला दी.