मेरा दिल, मेरी आत्मा बेंगलुरु के लिए है…, इमोशनल हुए विराट कोहली बोले- मैंने कभी नहीं सोचा था यह दिन कभी आएगा

विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के बाद कहा कि यह वाकई बहुत बड़ा दिन है. उन्होंने कहा कि उन्होंने 18 साल इस फ्रैंचाइजी को दिए हैं और यह फ्रैंचाइजी उनके साथ रहे हैं.

By Bharat Malhotra Last Updated on - June 4, 2025 12:14 AM IST

आखिर 18 साल का इंतजार खत्म हुआ. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया. टीम ने मंगलवार 3 जून 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में उसने पंजाब किंग्स को छह रन से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. इसके बात आरसीबी के फैंस और टीम की खुशी साफ नजर आने लगी थी. मैच के बाद विराट कोहली जाहिर तौर पर काफी भावुक थे. उनकी आंखों में जीत के बाद आंसू थे.

बेंगलुरु की जीत के बाद विराट ने कहा, ‘यह जीत फैंस के लिए उतनी ही अहम है जितनी टीम के लिए.’ कोहली साल 2008 के पहले सीजन से इस टीम के साथ हैं. और कभी इस टीम को छोड़कर नहीं गए. उन्होंने कहा, ‘ मैंने इस टीम को अपनी जवानी, अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिया है और अपना अनुभव दिया है.’

Powered By 

बेंगलुरु की टीम ने इससे पहले तीन बार फाइनल में जगह बनाई थी. लेकिन 2009, 2011 और 2016 में टीम फाइनल में पहुंची थी. लेकिन वह खिताब नहीं जीत पाई थी. लेकिन कोहली ने कहा, ‘ मैंने हर सीजन जीतने की कोशिश की है. मेरे पास जो था मैंने वह सब दिया है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह दिन आएगा. जब तक आखिरी गेंद नहीं फेंकी गई. मैंने इस टीम को कभी नहीं छोड़ा इस टीम ने मुझे नहीं छोड़ा. हमने एक-दूसरे का साथ निभाया.’

इस मौके पर टीम के पुराने साथी एबी डि विलियर्स और क्रिस गेल भी सपॉर्ट करने पहुंचे थे. कोहली ने खास तौर पर एबी डि विलियर्स पर प्यार लुटाया. उन्होंने कहा, ‘एबीडी ने इस टीम के लिए बहुत कुछ किया है. मैंने उनसे कहा था कि जितनी यह ट्रॉफी मेरी है उतनी ही उसकी भी है. उन्होंने जितने प्लेयर ऑफ द मैच जीते हैं उतने किसी ने नहीं जीते हैं, भले ही उन्हें रिटायर हुए चार साल हो गए हैं. वह पोडियम पर होना डिजर्व करते हैं. मेरा दिल मेरी आत्मा बेंगलुरु के लिए है. मैं बड़े टूर्नामेंट जीतना चाहता हूं. यह बड़ा टूर्नामेंट है.’