×

रविंद्र जडेजा ने कह ही दी दिल की बात, कप्तान बनने के ख्वाब पर बोले...

रविंद्र जडेजा ने कहा है कि वह एक दिन भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करना चाहेंगे. बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने कहा कि वह लंबे वक्त तक अलग-अलग कप्तानों के साथ खेलकर इस भूमिका को अच्छी तरह समझ गए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: May 29, 2025, 01:49 PM (IST)
Edited: May 29, 2025, 01:49 PM (IST)

नई दिल्ली: रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम का अगला कप्तान कौन होगा… जब यह चर्चा चल रही थी तब इस खिलाड़ी का नाम बहुत ज्यादा नहीं लिया जा रहा था. पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने जरूर अपने पॉडकास्ट में रविंद्र जडेजा के नाम की चर्चा की थी लेकिन बाकी क्रिकेट जगत में इस अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी को लेकर बात नहीं की जा रही थी. आखिर में मुहर उसी नाम पर लगी जिसका अंदाजा था. और शुभमन गिल टीम के नए टेस्ट कप्तान नियुक्त हुए. लेकिन जडेजा ने अब अपने दिल की बात कही है. इस खिलाड़ी ने कहा है कि वह एक दिन भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करना चाहेंगे. जडेजा ने कहा कि अपने लंबे करियर में अलग-अलग कप्तानों के साथ खेलकर इस भूमिका को अच्छी तरह समझ गए हैं.

इंग्लैंड दौरे के लिए 25 साल के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया जबकि ऋषभ पंत उपकप्तान होंगे.

क्या वह भारत के टेस्ट कप्तान बनना चाहते हैं, यह पूछने पर छत्तीस वर्ष के जडेजा ने भारत के पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब चैनल पर कहा,‘हां, बिल्कुल. इतने सालों में मैने अलग अलग कप्तानों के साथ खेला है. मुझे हर कप्तान की शैली के बारे में पता है और यह भी समझता हूं कि खिलाड़ी क्या सोचते हैं और चाहते हैं.’

भारत के लिए 2012 में पहला टेस्ट खेलने वाले जडेजा ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया था. आईपीएल में भी उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले.

जडेजा ने कहा,‘हर कप्तान की अपनी शैली होती है. मैने हर फॉर्मेट में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेला है और उनकी सोच बिल्कुल सरल है. अगर उन्हें लगता है कि कोई बल्लेबाज एक ही जगह पर शॉट खेल सकता है तो वहां वह फील्डर जरूर लगाएंगे.’

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा के संन्यास के बाद अश्विन ने जडेजा को कप्तान बनाने का समर्थन किया था.

उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था,‘हम रविंद्र जडेजा को क्यो भूल जाते हैं.अगर नया कप्तान चाहिए तो मैं कहूंगा कि दो साल के लिए किसी अनुभवी को कमान सौंपने के बाद नए व्यक्ति को बागडोर दी जानी चाहिए.’

जडेजा ने यह भी कहा कि टेस्ट टीम की बजाय टी20 में कप्तानी अधिक कठिन है. उन्होंने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट में आपको गेंदबाज की जरूरत के मुताबिक दो या तीन फील्डर में बदलाव करना होता है, बल्लेबाज के हिसाब से नहीं.’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी अलग है. इसमें ज्यादा माथापच्ची नहीं करनी होती. यह आईपीएल या टी20 की तरह पेचीदा नहीं है, जहां हर गेंद अहम होती है.’