तीसरे टेस्ट में मयंंक अग्रवाल के चुने जाने की उम्मीद थी: आर एक्स मुरलीधर

मयंक अग्रवाल ने मौजूदा रणजी सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन किया है

By Manoj Shukla Last Updated on - November 29, 2017 8:52 AM IST
मयंक अग्रवाल © IANS
मयंक अग्रवाल © IANS

रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद मयंक अग्रवाल के कोच आर एक्स मुरलीधर को उम्मीद थी कि तीसरे टेस्ट मैच के लिए सेलेक्टर्स मयंक अग्रवाल को टीम में जरूर चुनेंगे। मुरलीधर ने कहा, ‘अगर मैं कहूं कि मैं मयंक के भारतीय टीम के सेलेक्शन के बारे में नहीं सोच रहा था तो ये बिलकुल झूठ होगा। मुझे पूरी उम्मीद थी कि इस प्रदर्शन के बाद मयंक को तीसरे टेस्ट में मौका मिल सकता है। लेकिन कुछ चीजें आपके हाथ में नहीं होतीं। अभी मयंक को काफी लंबा सफर तय करना है।’

मुरलीधर ने आगे कहा, ‘सेलेक्टर मयंक पर नजर बनाए हुए हैं। मयंक को कई बार इंडिया ए की टीम में शामिल किया गया है और वो सेलेक्टर्स की नजरों में हैं। हर कोई चाहता है कि मयंक बेहतरीन खेल दिखाए और अब तक वो सबकी उम्मीदों पर खरे भी उतरे हैं। हाल ही में हमने देखा है कि घरेलू मैंचों में शानदार प्रदर्शन करने पर खिलाड़ियों को टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला है और अगर मयंक इसी तरह बल्लेबाजी करते रहे तो उन्हें भी जल्द टीम इंडिया में चुन लिया जाएगा।’

Powered By 

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/bpl-2017-18-sylhet-lodge-complaint-against-field-umpire-for-seven-ball-over-664042″][/link-to-post]

आपको बता दें कि घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के ओपनर मयंक अग्रवाल ने सनसनी मचाई हुई है। मयंक अग्रवाल ने रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में सिर्फ 27 दिन के अंदर 1000 से ज्यादा रन कूट डाले हैं। मयंक अग्रवाल ने 6 रणजी मुकाबलों में 133.00 के धमाकेदार औसत से सबसे ज्यादा 1064 रन बनाए हैं। इस दौरान मयंक अग्रवाल के बल्ले से 5 शतक और 1 अर्धशतक निकला है। मयंक के शतकों में तिहरा शतक भी शामिल है। मयंक अग्रवाल के पिछले 4 मुकाबलों की बात करें तो उन्होंने 7 में से 5 पारियों में शतक जड़े हैं। महाराष्ट्र के खिलाफ मयंक ने नाबाद 304 रन बनाए। दिल्ली के खिलाफ 176, यूपी के खिलाफ नाबाद 133 और 90 रन की पारी खेली और रेलवे के खिलाफ चल रहे मैच में उन्होंने दोनों पारियों में शतक जड़ा। मयंक ने पहली पारी में 173 और दूसरी पारी में 134 रनों की शतकीय पारी खेली।