मैं तो विराट कोहली को दोबारा कप्तान बना देता..., पूर्व कोच रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान
भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि विराट कोहली के रिटायरमेंट के मुद्दे को थोड़ा बेहतर ढंग से संभाला जा सकता था. शास्त्री ने कहा कि अगर चीजें उनके हाथ में होतीं तो वह कोहली को ऑस्ट्रेलिया दौरे के फौरन बाद कप्तान बना देते.
Virat Kohli Captain: विराट कोहली ने 12 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का ऐलान किया. कोहली के इस तरह अचानक रिटायरमेंट लेने से पूर्व कोच रवि शास्त्री ने निराशा व्यक्त की है. शास्त्री ने कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के दौरे के बाद चीजें अलग तरह से की जा सकती थीं. उन्होंने जोर देकर कहा कि इस बारे में बेहतर संवाद किए जाने की जरूरत थी. उन्होंने यह भी संकेत दिए कि अगर उनके हाथ में चीजें होतीं तो वह विराट कोहली को इंग्लैंड दौरे से पहले बड़ी जिम्मेदारी भी दे सकते थे.
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से अचानक रिटायर होने के फैसले ने कई लोगों को हैरान कर दिया था. कोहली ने आईपीएल के बीच में ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का ऐलान कर दिया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट इमोशनल पोस्ट लिखकर इस फॉर्मेट को अलविदा कहने की घोषणा की थी.
शास्त्री ने कहा, ‘जाने के बाद पता चलती है कीमत’
शास्त्री ने सोनी स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, ‘असल में, जब आप जाते हैं तब लोगों को अहसास होता है कि आप कितने बड़े खिलाड़ी थे. मुझे बुरा लगता है कि उन्होंने संन्यास ले लिया. और जिस तरह उन्होंने संन्यास लिया. मुझे लगता है कि उन्हें बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था. अभी और अच्छी तरह बातचीत होनी चाहिए थी. अगर मुझे इसमें कुछ करना होता तो मैं ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद सीधा उन्हें कप्तान बना देता.’
कोहली से चंद रोज पहले ही रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था. रोहित ने सात मई को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था. रोहित के संन्यास की अटकलें तो काफी समय से चल रही थीं. लेकिन कोहली के बारे में कहा जा रहा था कि वह अभी दो-तीन साल और क्रिकेट खेल सकते हैं. ऐसी भी खबरें थीं कि कोहली ने बीसीसीआई और सिलेक्टर्स को अपने संन्यास के बारे में पहले ही बता दिया था लेकिन बोर्ड के एक अहम सदस्य ने उन्हें इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ बने रहने के लिए मनाने की कोशिश की थी. पर वह नहीं माने.
टी20 इंटरनेशनल से भी संन्यास ले चुके हैं कोहली
इससे पहले भी रवि शास्त्री ने कहा था कि कोहली ने यह बड़ा फैसला लेने से पहले उनसे बात की थी. कोहली ने 123 टेस्ट मैचों में 9230 रन बनाए. कोहली, रोहित और रविचंद्रन अश्विन के बिना ही टीम इंडिया 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही रिटायरमेंट का ऐलान किया था.
कोहली और रोहित अब सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे. दोनों ने पिछले साल जून में टी20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद टी20 इंटरनेशनल भी छोड़ दिया था. कोहली ने आईपीएल में लंबे इंतजार के बाद आरसीबी के साथ खिताब जीता. आरसीबी ने 18वें सीजन में जाकर ट्रॉफी पर कब्जा किया.