This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
इस खास काम के लिए बुमराह के रिटायरमेंट का इंतजार नहीं करना चाहता दिग्गज गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह ने युजवेंद्र चहल से पर्पल कैप छीन ली है. बुमराह के अब 13 विकेट हो गए हैं जबकि चहल 12 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर हैं.
Written by Vanson Soral
Published: Apr 19, 2024, 04:42 PM (IST)
Edited: Apr 19, 2024, 04:48 PM (IST)

IPL 2024 सीजन अभी आधा भी नहीं बीता है लेकिन जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस के पहले 7 मैचों में कमाल की गेंदबाजी से सभी को अपना मुरीद बना लिया है. बुमराह 7 मैचों में 13 विकेट चटकाते हुए इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए. इस सीजन बुमराह एक मैच में 5 विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं. यही वजह है कि वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर इयान बिशन भारतीय तेज गेंदबाज की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इयान बिशन ने बुमराह को बॉलिंग में पीएडी की उपाधि देने की इच्छा जताई है.
इयान बिशप ने एक्स पर लिखा, “अगर मैं तेज गेंदबाजी में पीएचडी की उपाधि जसप्रीत बुमराह को दे सकता, तो मैं ऐसा करता. वह एक शानदार संचारक, जानकार और स्पष्टवादी है. मैं उनसे देश भर में सभी स्तरों पर युवा महत्वाकांक्षी सीम गेंदबाजों को गेंदबाजी पर लेक्चर देने का आग्रह करना चाहूंगा. मैं उनके रिटायरमेंट होने तक इंतजार नहीं करूंगा.”
If I could anoint Jasprit Bumrah with a fast bowling PHD, I would. He is a terrific communicator, Knowledgable & articulate. I’d then have him hold bowling lectures to young for aspiring seam bowlers across the country at all levels. I wouldn’t wait until he retired. #professor.
— Ian Raphael Bishop (@irbishi) April 18, 2024TRENDING NOW
पंजाब के खिलाफ मुंबई के लिए बुमराह ने अपने पहले (पारी के दूसरे ओवर) स्पैल में सैम कुरेन और राइली रुसो का विकेट चटकाने के बाद खतरनाक शशांक सिंह को चलता किया जिससे जीत के लिए 193 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही पंजाब किंग्स की टीम नौ रन से दूर रह गयी. उन्होंने अपने चार ओवर में महज 21 रन खर्च किये. जसप्रीत बुमराह का अब पर्पल कैप पर कब्जा हो गया है. बुमराह के नाम 13 विकेट हैं. दूसरे नंबर पर 12 विकेट के साथ युजवेंद्र चहल हैं.