विराट कोहली ने जीभ निकाली और धोनी ने हेलीकॉप्टर वाला जश्न मनाया!

चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। मुकाबले में बांग्लादेश 50 ओवर में सिर्फ 264 रन ही बना पाया। भुवनेश्वर-बुमराह और केदार जाधव ने 2-2 विकेट हासिल किए। भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन तो देखने लायक रहा लेकिन इससे भी ज्यादा देखने लायक था कप्तान विराट कोहली…

By Anoop Dev Singh Last Published on - June 15, 2017 7:58 PM IST
एम एस धोनी और विराट कोहली © Getty Images
एम एस धोनी और विराट कोहली © Getty Images

चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। मुकाबले में बांग्लादेश 50 ओवर में सिर्फ 264 रन ही बना पाया। भुवनेश्वर-बुमराह और केदार जाधव ने 2-2 विकेट हासिल किए। भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन तो देखने लायक रहा लेकिन इससे भी ज्यादा देखने लायक था कप्तान विराट कोहली और एम एस धोनी का जश्न। विराट कोहली और एम एस धोनी बांग्लादेश के खिलाफ कुछ अलग ही अंदाज में जश्न मनाते नजर आए। विराट और धोनी का जश्न सोशल मीडिया पर खासा वायरल हुआ।


विराट कोहली का जश्न 36वें ओवर में केदार जाधव की गेंद पर बांग्लादेश के विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम ने मिडविकेट की ओर शॉट खेला लेकिन गेंद सीधे कप्तान विराट कोहली के हाथों में चली गई। विराट कोहली कैच लपकते ही जीभ निकालकर कुछ ऐसा करने लगे कि हर कोई हंसने लगा। विराट के रिऐक्शन ने बता दिया कि वो इस विकेट से कितने खुश थे। दरअसल मुश्फिकुर रहीम विकेट पर जमे हुए थे और उन्होंने 61 रन बना लिए थे ऐसे में उनके आउट होने पर विराट कोहली का जश्न मनाना लाजमी ही था। ये भी पढ़ें-चैंपियंस ट्रॉफी: सेमीफाइनल में धोनी की वजह से टीम इंडिया पर लगी 5 रनों की पेनल्टी?

https://twitter.com/IamArjuun/status/875317209370730501

धोनी का ‘हेलीकॉप्टर’ जश्न
विराट कोहली के जश्न से पहले विकेटकीपर एम एस धोनी ने भी बेहद खास अंदाज में जश्न मनाया। 28वें ओवर में केदार जाधव ने तमीम इकबाल को बोल्ड किया जिसके बाद धोनी ने अपने हाथ कुछ इस अंदाज में घुमाए जैसे कि हेलीकॉप्टर के पंख घूम रहे हों। धोनी विकेट पर टिके बल्लेबाज तमीम इकबाल के आउट होने पर खासा खुश नजर आ रहे थे। धोनी बेहद कम मौकों पर इस तरह के अनोखे अंदाज़ में जश्न मनाते हुए नज़र आते हैं।