×

Champions Trophy 2025: 1 मार्च को होगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला, कब होगी टूर्नमेंट की शुरुआत

भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला 1 मार्च को खेला जाएगा. पर बड़ा सवाल यह है कि क्या भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी अथवा नहीं.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Jul 09, 2024, 09:02 AM (IST)
Edited: Jul 09, 2024, 09:32 AM (IST)

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है. लेकिन इसे लेकर अभी तक संशय बरकरार है. 2017 में पाकिस्तान ने भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. और इसके बाद इसे बंद कर दिया गया था. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद 8 साल बाद एक बार फिर इस ट्रॉफी का आयोजन कवा रही है. इस टूर्नमेंट का आयोजन 19 फरवरी, 2025 से होना है. और साल 1996 के बाद पहली बार पाकिस्तान इसका मेजबान होगा. टूर्नमेंट का आधिकारिक शेड्यूल तो अभी जारी नहीं हुआ है लेकिन अंग्रेजी अखबार द टेलिग्राफ ने इसका एक ड्राफ्ट जारी किया है. भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, जैसी टीमें ग्रुप ए में हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान को ग्रुप बी में रखा गया है.

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 1 मार्च को लाहौर में शेड्यूल बताया जा रहा है. साल 2008 के बाद पहली बार भारतीय टीम पाकिस्तान में खेलेगी. हालांकि भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी अथवा नहीं इसका फैसला केंद्र सरकार करेगी. सरकार की अनुमति के बिना भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान खेलने नहीं जाएगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी टूर्नमेंट में खेलने पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है.

इस शेड्यूल के मुताबिक टूर्नमेंट का पहला मैच 19 फरवरी को होगा. वहीं भारत के सभी मैच लाहौर में करवाए जाएंगे.

एशिया कप के दौरान भी टूर्नमेंट पाकिस्तान में होना था. लेकिन भारत ने सरकार से अनुमति नहीं मिलने पर पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया. भारत के मैच और नॉक आउट मुकाबले श्रीलंका में खेले गए.

खबरों के मुताबिक अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाता है तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यूएई को वैकल्पिक वैन्यू के तौर पर चुन सकता है.

TRENDING NOW

भारतीय टीम फिलहाल जिम्बाब्वे में पांच मैचों की टी20 इंटरनैशनल सीरीज खेल रही है. इसके बाद भारत को श्रीलंका जाना है. हालांकि इन दोनों सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.

तारीखमैचमैदान
19 फरवरीन्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तानकराची
20 फरवरीबांग्लादेश बनाम भारतलाहौर
21 फरवरीअफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीकाकराची
22 फरवरीऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंडलाहौर
23 फरवरीन्यूजीलैंड बनाम भारतलाहौर
24 फरवरीपाकिस्तान बनाम बांग्लादेशरावलपिंडी
25 फरवरीअफगानिस्तान बनाम इंग्लैंडलाहौर
26 फरवरीऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीकारावलपिंडी
27 फरवरीबांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंडलाहौर
28 फरवरीअफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलियारावलपिंडी
1 मार्चभारत बनाम पाकिस्तानलाहौर
2 मार्चसाउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंडरावलपिंडी
5 मार्चपहला सेमीफाइनलकराची
6 मार्चदूसरा सेमीफाइनलरावलपिंडी
9 मार्चफाइनललाहौर